Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Pollution Ka Solution: दिल्ली में कैसे कम होगा प्रदूषण, जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा

Pollution Ka Solution: दिल्ली में कैसे कम होगा प्रदूषण, जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा

दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए ट्रांसपोर्ट में बदलाव जरूरी है। इसके लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या बढ़ानी होगी और लोगों को निजी वाहनों की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ाना जरूरी है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 15, 2026 03:20 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 05:59 pm IST

दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए एक्सपर्ट का मानना है कि दिल्ली की हवा साफ करने के लिए एनसीआर में शामिल नोएडा, गाजियाबाद और अन्य शहरों में भी प्रदूषण कम करना होगा। इसका स्थायी समाधान यही है कि दिल्ली के आसपास के सात राज्यों में प्रदूषण कम करना होगा। दिल्ली का वायु प्रदूषण कम करने के लिए जो भी प्रयास किए जाएंगे, उनके कारण सरकारी खजाने पर बोझ बढ़ेगा। इससे निपटने का तरीका बताते हुए डॉ. लवीश भंडारी, (प्रेसिडेंट और सीनियर फेलो, सेंटर फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक प्रोग्रेस) ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर ज्यादा टैक्स लगाया जा सकता है। वहीं, ईवी और अन्य माध्यमों पर छूट दी जा सकती है। अनुमिता रॉयचौधरी, (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट, इंडिया) ने कहा कि दिल्ली के लोगों को अभी के अभी फॉसिल फ्यूल वाले वाहनों का उपयोग कर देना चाहिए।

ऑड-ईवन और पानी का छिड़काव स्थायी समाधान नहीं

चर्चा के दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि वाहनों के लिए ऑड-ईवन का नियम लागू करना और पानी का छिड़काव करना स्थायी समाधान नहीं है। अगर धूल उड़ती है तो पानी का छिड़काव करने से धूल के कण भारी होकर गिर जाते हैं। थोड़े समय बाद धूल के कण सूख जाते हैं और दोबारा हवा में मिल जाते हैं। ऑड-ईवन से भी डीजल और पेट्रोल के वाहनों की संख्या में कमी नहीं आती है। इस दौरान विशेषज्ञों से पूछा गया कि दिल्ली एनसीआर के लोगों को कौन सा काम तुरंत बंद कर देना चाहिए और क्या करना शुरू कर देना चाहिए। इसके जवाब में दोनों विशेषज्ञों ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण कम करने के लिए लोगों को तत्काल प्रभाव से पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों का उपयोग बंद कर देना चाहिए और ईवी का उपयोग शुरू कर देना चाहिए।

प्रदूषण कम करने के लिए क्या कर रहा प्रशासन?

दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए प्रशासन ने कई उपाय शुरू किए हैं। इंडिया टीवी के 'पॉल्यूशन का सॉल्यूशन कॉन्क्लेव' में बोलते हुए, दिल्ली के मेयर और पार्षद ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली 88 फैक्ट्रियों को नोटिस दिया गया है। 62 हॉटस्पॉट पर स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट किया जा रहा है। प्रदूषण से निपटने के लिए 11 सदस्यीय समिति बनाई गई है, जिसमें आईआईटी के एक्सपर्ट भी शामिल हैं। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने 3350 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर दिया गया है।

Delhi Pollution

Image Source : INDIA TV
दिल्ली में प्रदूषण पर चर्चा

गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ा खतरा

डॉक्टरों ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में रहने वाली महिलाओं के लिए खतरा ज्यादा है, क्योंकि वह लगातार पैसिव स्मोकिंग कर रही हैं। उनके लिए जरूरी है कि वह कम से कम घर से बाहर निकलें। उन्हें ज्यादा पानी पीना चाहिए। एंटी ऑक्सीडेंट वाली चीजें खानी चाहिए। इसके साथ ही कमरे में कई तरह के पौधे लगाने चाहिए, जो घर के अंदर साफ हवा देते हैं। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और एन-95 मास्क लगाकर रखें। इसके साथ ही ध्यान रखें कि सुबह या शाम के समय बाहर न निकलें, क्योंकि इस समय प्रदूषण सबसे ज्यादा होता है।

प्रदूषण के कारण मिसकैरेज के मामले बढ़े

प्रदूषण के बीच रहने वाली महिला के पेट में पलने वाले बच्चे पर कई तरह के नकारात्मक प्रभाव होते हैं। इन बच्चों को ऑटिज्म, एलर्जी, ब्रॉन्काइटिस, सोशल फ्रेमवर्क, न्यूरो की समस्याएं हो सकती हैं। कई मामलों में समय से पहले डिलीवरी हो सकती है। प्रदूषण की वजह से मिसकैरेज के मामले भी बढ़े हैं। इससे निपटने के लिए महिलाएं गर्भवती होने पर दिल्ली से बाहर रह सकती हैं। हालांकि, यह स्थायी समाधान नहीं है।

यह भी पढ़ें-

Pollution Ka Solution: वायु प्रदूषण नागरिकों से जुड़ा मुद्दा, लोगों के सहयोग से सुधरेगी तस्वीर

Pollution Ka Solution: दिल्ली की हवा साफ करने के लिए MCD का मेगा प्लान, मेयर राजा इकबाल सिंह का दावा- 210 मेकेनिकल स्वीपर्स से होगी सफाई

 

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement