Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Chunav Manch: चुनाव मंच में पहुंचे सुधांशु त्रिवेदी और संजय सिंह, दिल्ली चुनाव को लेकर जमकर हुई बहस

Chunav Manch: चुनाव मंच में पहुंचे सुधांशु त्रिवेदी और संजय सिंह, दिल्ली चुनाव को लेकर जमकर हुई बहस

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया टीवी द्वारा खास कार्यक्रम चुनाव मंच का आयोजन किया गया। चुनाव मंच में हमारे मेहमान बने भाजपा के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jan 25, 2025 14:27 IST, Updated : Jan 25, 2025 15:08 IST
delhi assembly elections 2025 bjp mp Sudhanshu Trivedi vs aap mp Sanjay Singh in chunav manch know w
Image Source : INDIA TV चुनाव मंच में पहुंचे सुधांशु त्रिवेदी और संजय सिंह

दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है। 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बीच इंडिया टीवी द्वारा खास कार्यक्रम चुनाव मंच का आयोजन किया गया। चुनाव मंच में हमारे मेहमान बने भाजपा के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह। चुनाव मंच के दौरान दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा। 

क्या बोले सुधांशु त्रिवेदी?

सवालों का जवाब देते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि असली कौन नकली कौन। प्रधानमंत्री जी ने आपदा शब्द का इस्तेमाल किया है। ये 10 की आपदा हो गई है। दिल्ली की जनता को अच्छे से पता है। एक पार्टी नई पार्टी, हरकतों से बनी पहेली पार्टी। एक पार्टी कांग्रेस पुरानी शराब पुरानी बोतल में। नई पार्टी आप पुरानी बोतल में नई शराब है। शराब के आरोप में मनीष सिसोदिया जेल गए तो उन्हें डिप्टी सीएम पद छोड़ना पड़ा। उसी आरोप में केजरीवाल जेल गए तो उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया। आज दिल्ली की जनता केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को देखकर कह रही है, बड़े मासूम लगते थे सनम, क्या से क्या हो गए देखते-देखते। उन्होंने कहा कि 27 साल का वनवास इस बार पूरी तरह खत्म होगा। जिन लोगों को कमल खतरनाक नजर आता है, वह कमल भगवान शंकर पर चढ़ाया जाता है। माता सरस्वती और लक्ष्मी जी भी कमल पर विराजती हैं। जितना कमल खिला रहेगा, उतना देश आगे बढ़ता रहेगा। झाडू़ सिखाता है कि एक हैं तो बचे हैं, बटोगे तो कटोगे, क्योंकि झाड़ू को एकसाथ तोड़ना मुश्किल है, लेकिन अलग-अलग करके उसे तोड़ना आसान है।

क्या बोले संजय सिंह?

सवालों का जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म का ठेका कहा निकला है। भाजपा वाले क्या हिंदू धर्म के ठेकेदार है। हिंदू धर्म कहता है वसुधैव कुटुम्बकम, यानी पूरा विश्व हमारा परिवार है। इनकी पार्टी का नाम बदलकर मैंने भारतीय झगड़ा पार्टी कर दिया है। पहले हिंदू को मुसलमान से, फिर सिख से फिर इसाई से, फिर हिंदू को हिंदू से लड़ाओ। इन्होंने देश में झगड़े का माहौल बना रखा है। 22 राज्यों में इनकी सरकार है। बार-बार शराब पर बोलते हैं। आंध्र प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सोनू जी ने कहा कि 21 साल शराब पीने की जो उम्र है, उसे कम से कम 18 साल करें। कमल के फूल कीचड़ में डूब चुके हैं। किन सिद्धांतों को लेकर आप आए थे। आपकी पार्टी का नाम बदलकर बड़का झूठा पार्टी रख देना चाहिए। आपने जितना वादा किया, सभी में झूठ बोला। पीएम मोदी के भतीजे जय शाह जिन्हें बल्ला पकड़ना नहीं आता, वह बीसीसीआई के चेयरमैन बनेंगे। लेकिन अग्निवीर में जाने वाले बच्चे किसान के बच्चे 4 साल की नौकरी करेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement