Saturday, May 11, 2024
Advertisement

दिल्ली वाले आज इन रास्तों से बचकर निकलें, रिपब्लिक डे परेड की हो रही रिहर्सल, चेक करें रूट

रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल के मद्देनजर 18, 20 और 21 जनवरी को सुबह सवा दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक कर्तव्य पथ पर ट्रैफिक की आवाजाही नहीं हो पाएगी।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: January 21, 2023 7:00 IST
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल हो रही है। लिहाजा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों को असुविधा से बचाने के लिए कुछ रूट्स को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दरअसल, रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल के मद्देनजर 18, 20 और 21 जनवरी को सुबह सवा दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक कर्तव्य पथ पर ट्रैफिक की आवाजाही नहीं हो पाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा को वैकल्पिक रास्तों से होते हुए प्लान करने को कहा है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में वैकल्पिक रास्ते भी बताए हैं।

उत्तरी-दक्षिणी दिल्ली के लिए ये रूट्स लें

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में उत्तरी से दक्षिणी और दक्षिणी से उत्तरी दिल्ली जाने के लिए रूट्स का सुझाव दिया। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रिंग रोड यानी सराय काले खां- आईपी फ्लाईओवर - राजघाट, लाजपत राय मार्ग-मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड, पृथ्वीराज रोड- राजेश पायलट मार्ग- सुब्रमण्यम भारती मार्ग- मथुरा रोड - भैरों रोड- रिंग रोड, बर्फखाना-आजाद मार्केट-रानी झांसी फ्लाईओवर-पंचकुलां रोड-हनुमान मूर्ति-वंदे मातरम मार्ग-धौला कुआं आदि मार्गों का सुझाव दिया गया है। 

पूर्वी-पश्चिमी दिल्ली के लिए इन रास्तों से जाएं
वहीं पूर्वी से पश्चिमी दिल्ली की ओर और पश्चिमी से पूर्वी दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों को पुलिस ने रिंग रोड - भैरों रोड - मथुरा रोड - सुब्रमण्यम भारती मार्ग - राजेश पायलट मार्ग - पृथ्वी राज रोड - सफदरजंग रोड - कमल अतातुर्क मार्ग - पंचशील मार्ग - साइमन बोलिवर मार्ग- अपर रिज रोड / वंदे मातरम मार्ग का सुझाव दिया है। 

पूर्वी से दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के लिए रास्ते
ट्रैफिक पुलिस ने पूर्वी से दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों को रिंग रोड - आईएसबीटी - चांदगी राम अखाड़ा - माल रोड - आजाद पुर - रिंग रोड, रिंग रोड से - भैरों रोड - मथुरा रोड - लोधी रोड - अरबिंदो मार्ग - सफदरजंग रोड - तीन मूर्ति मार्ग - मदर टेरेसा क्रिसेंट - पार्क स्ट्रीट-शंकर रोड- वंदे मातरम मार्ग का सुझाव दिया है। 

दक्षिणी दिल्ली से कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय के रूट 
दक्षिणी दिल्ली से कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय की ओर जाने वाले लोगों को मदर टेरेसा क्रीसेंट - पार्क स्ट्रीट - मंदिर मार्ग / बाबा खड़क सिंह मार्ग, रिंग रोड - वंदे मातरम मार्ग - लिंक रोड - पंचकुइयां रोड, रिंग रोड - सरदार पटेल मार्ग - 11 मूर्ति - मदर टेरेसा क्रीसेंट - आर/ए आरएमएल - नॉर्थ एवेन्यू या बाबा खड़क सिंह मार्ग का सुझाव दिया है।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया कि वे ट्रैफिक संबंधी नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement