Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से 18 लोगों की मौत और 10 घायल, हाई लेवल जांच के आदेश, PM मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से 18 लोगों की मौत और 10 घायल, हाई लेवल जांच के आदेश, PM मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई है। इस हादसे में 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई है। एलएनजेपी अस्पताल के चीफ कैजुएलिटी मेडिकल ऑफिसर ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 16, 2025 0:29 IST, Updated : Feb 16, 2025 9:56 IST
New Delhi railway station stampede
Image Source : PTI नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई है। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है। एलएनजेपी अस्पताल के चीफ कैजुएलिटी मेडिकल ऑफिसर ने इस घटना पर बयान जारी किया है और बताया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना में 3 बच्चों समेत 18 लोगों की जान गई है। 10 अन्य घायल हुए हैं।

कैसे मची भगदड़?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ की वजह से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई। यह घटना रात करीब 9 बजकर 55 मिनट पर हुई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। दरअसल प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। भारी भीड़ होने की वजह से भगदड़ मच गई। यात्रियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

रेल मंत्री ने हाई लेवल जांच के आदेश दिए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये निर्देश

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं। एनडीआरएफ की टीम नई दिल्ली स्टेशन पर तैनात की गई है। केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा ने डॉक्टरों एवं अधिकारियों से बात की है और उचित निर्देश दिए हैं। दिल्ली के मुख्य सचिव द्वारा अलग-अलग अस्पतालों में बड़ा मेडिकल दल ड्यूटी पर लगा दिया गया है।

पीएम मोदी ने जताया दुख

इस भगदड़ पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।'

दिल्ली के LG का सामने आया बयान

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए कहा है। सीएस को राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। सीएस और सीपी को साइट पर रहने और राहत उपायों पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया है। मैं लगातार कार्यों की निगरानी कर रहा हूं।'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही ये बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से विनाशकारी खबर। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement