Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. न्‍यूज
  4. दिल्ली: 15 दिसंबर से शुरू होंगे नर्सरी में दाखिले, अधिकतम उम्र सीमा होगी लागू

दिल्ली: 15 दिसंबर से शुरू होंगे नर्सरी में दाखिले, अधिकतम उम्र सीमा होगी लागू

दिल्ली के करीब 1,600 निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी।

Written by: Bhasha
Published : Nov 27, 2018 09:14 pm IST, Updated : Nov 27, 2018 09:14 pm IST
दिल्ली के करीब 1,600 निजी...- India TV Hindi
Image Source : SEARCHMONEY.IN दिल्ली के करीब 1,600 निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी।

नई दिल्ली: दिल्ली के करीब 1,600 निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी है। साथ ही, सरकार इस साल से अधिकतम उम्र सीमा भी लागू कर रही है। 

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एक विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है, जिसके मुताबिक 2019 - 20 सत्र के लिए नर्सरी की कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी है। सरकार ने नर्सरी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 4 साल से कम, के जी के लिए 5 साल से कम और पहली कक्षा में दाखिले के लिए 6 साल से कम की आयु निर्धारित की है। 

चयनित बच्चों को प्राप्त हुए अंकों के साथ उनकी पहली सूची 4 फरवरी को जारी की जाएगी। दूसरी सूची 21 फरवरी को जारी की जाएगी। दाखिले की प्रक्रिया 31 मार्च को संपन्न होगी। 

प्री-स्कूल, प्री प्राइमरी और पहली कक्षा में 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर/वंचित समूहों (ईडब्ल्यूएस/डीजी) के लिए आरक्षित होंगी। गौरतलब है कि अधिकतम उम्र सीमा के प्रस्ताव को पिछले साल अदालत में चनौती दी गई थी। हालांकि, दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले साल अपने एक आदेश के जरिए अधिकतम उम्र सीमा को 2019 के अकादमिक सत्र से लागू करने के लिए इजाजत दे दी थी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement