हैदराबाद विश्वविद्यालय (UoH) ने छात्र संघ चुनाव 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल, एबीवीपी-एसएलवीडी (सेवा लाल विद्यार्थी दल) ने केंद्रीय पैनल के सभी पदों पर कब्जा कर लिया है। एबीवीपी-एसएलवीडी गठबंधन के शिव पालेपु अध्यक्ष चुने गए हैं, जबकि बहुजन छात्र मोर्चा की अनन्या दाश ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। शिवा पालेपु ने केवल 9 वोटों के अंतर से एचसीयू छात्र संघ के शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के चुनाव में अध्यक्ष पद जीत लिया। इसके अलावा देवेंद्र ने उपाध्यक्ष पद हासिल किया। वहीं अन्य पदों की बात करें तो एबीवीपी-एसएलवीडी की श्रुति प्रिय महासचिव चुनी गईं, जबकि सौरभ शुक्ला संयुक्त सचिव बने। वीनस और ज्वाला क्रमशः सांस्कृतिक और खेल सचिव चुने गए।
81 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान
बता दें कि प्रमुख पदाधिकारी पदों के लिए कुल 169 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से अध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष पद के लिए पांच, महासचिव पद के लिए छह, संयुक्त सचिव पद के लिए पांच और सांस्कृतिक एवं खेल सचिव पद के लिए चार-चार उम्मीदवार मैदान में थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 सितंबर को सुबह 9 बजे से 29 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। परिसर में 81% से ज्यादा मतदान हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, छात्र बड़ी संख्या में मतदान के लिए आए और विभिन्न स्थानों पर स्थित 29 मतदान केंद्रों पर धैर्यपूर्वक कतारों में खड़े रहे।

NSUI ने लगाए थे आरोप
इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद विश्वविद्यालय ने छात्र संघ को भंग कर दिया था और सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित लिंगदोह समिति के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए नए सिरे से चुनाव कराने के अपने निर्णय की घोषणा की थी। हालांकि, इस कदम की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई ) ने आलोचना की, जिसने इसे "मनमाना और अलोकतांत्रिक निर्णय" कहा। एनएसयूआई एचसीयू ने दावा किया कि विश्वविद्यालय ने पहले एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें सर्वसम्मति से यह सहमति बनी थी कि छात्रसंघ की चल रही गतिविधियों के समाप्त होने के बाद ही चुनाव कराए जाएंगे। हालांकि, छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने अचानक छात्रसंघ को भंग कर दिया और चुनाव आयोग का गठन कर दिया।
यह भी पढ़ें-
सिर पर सवार हुआ इश्क का भूत, शख्स ने मोबाइल टॉवर से कूदकर दी जान; सामने आया VIDEO
दिल्ली-NCR में सताने लगी गर्मी, कैसा रहेगा आज का मौसम? जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल