Saturday, July 27, 2024
Advertisement

CUET UG 2024: CBT मोड के लए एडमिट कार्ड जारी, जानें एग्जाम शेड्यूल; यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

CUET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज यानी 18 मई को CBT मोड के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) यूजी एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: May 18, 2024 17:51 IST
CUET UG 2024 CBT मोड परीक्षा के लए एडमिट कार्ड जारी- India TV Hindi
Image Source : FILE CUET UG 2024 CBT मोड परीक्षा के लए एडमिट कार्ड जारी

CUET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज यानी 18 मई को CBT मोड के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) यूजी एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जारी किया गया। जो उम्मीदवार CUET UG 2024 CBT मोड परीक्षा में शामि होंगे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। CUET UG 2024 CBT मोड परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल(एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ ) का इस्तेमाल करना होगा। 

ये रहा डायरेक्ट लिंक- cuetug-ac.ntaonline.in/frontend/web/admitcardcbt/index

कब से शुरू है CBT मोड परीक्षा 

CUET UG 2024 सीबीटी मोड परीक्षा को 21 मई से लेकर 24 मई तक आयोजित किया जाना है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं। 

CUET UG 2024: कैसे करें डाउनलोड 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को  आधिकारिक वेबसाइट, Exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को CUET UG 2024 CBT एडमिट कार्ड लिंक पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को एक लॉगिन पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार मांंगे गए आवश्यक क्रेडेंशियल को दर्ज करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार सीयूईटी यूजी 2024 सीबीटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • आखिरी में उम्मीदवार आगे की आवश्यक्ता के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

CUET 2024 परीक्षा 15 मई से 24 मई 2024 तक हाइब्रिड मोड में हो रही है। बता दें कि CUET UG 2024 में 13.4 लाख कैंडिडेटट्स ने पंजीकरण कराए। CUET दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अन्य जैसे प्रमुख विश्वविद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में कार्य करता है।

ये भी पढ़ें- NEET पास करने के बाद कौन-कौन से डॉक्टर बन सकते हैं

भारत के किन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं? 
CRPF कांस्टेबल की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement