Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. बढ़ गई CMAT 2024 की रजिस्ट्रेशन की तारीख, जानें अब कब तक कर सकते हैं आवेदन

बढ़ गई CMAT 2024 की रजिस्ट्रेशन की तारीख, जानें अब कब तक कर सकते हैं आवेदन

CMAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है, जो उम्मीदवार अभी तक किसी भी कारणवश आवेदन नहीं कर सके हैं वे अपना रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 19, 2024 16:45 IST, Updated : Apr 19, 2024 16:45 IST
cmat exam registration last date, - India TV Hindi
Image Source : FILE CMAT Exam

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपने आवेदन पत्र जमा नहीं किए हैं, वे अंतिम तारीख से पहले ऐसा कर सकते हैं। नवीनतम घोषणा के अनुसार, पंजीकरण तारीख 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट, Exams.nta.ac.in पर जमा किए जा सकते हैं। इससे पहले आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 18 अप्रैल थी। आवेदन पत्र का शुल्क 23 अप्रैल रात 11.50 बजे तक जमा किया जा सकता है। वहीं, फॉर्म करेक्शन विंडो 24 से 26 अप्रैल के बीच सक्रिय रहेगी।

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, 'कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट)-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के संबंध में दिनांक 29 मार्च 2024 की सार्वजनिक सूचना के क्रम में, एनटीए ने इच्छुक उम्मीदवार को सक्षम बनाने के लिए सीएमएटी-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाने का फैसला लिया है। उक्त परीक्षा के लिए आवेदन करें'

CMAT 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले CMAT की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाएं।

फिर 'click here to registration form' पर क्लिक करें।
इसके बाद 'new registration' पर क्लिक करें।
अब, फॉर्म भरें और जरूरी डिटेल भर कर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आगे बढ़ें।
फिर डाक्यूमेंट अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

Direct link for CMAT 2024 registration 

CMAT 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य पुरुष - 2000/- रुपये
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार, महिला और थर्ड जेंडर- 1000/- रुपये

CMAT 2024 एग्जाम डेट

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा अभी तक CMAT 2024 परीक्षा तारीख की घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है कि परीक्षा के बारे में विवरण मई 2024 के पहले सप्ताह में साझा किया जाएगा। उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर बने रहने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें:

बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, जानें कब से हैं एग्जाम
PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड मैट्रिक के स्कोरकार्ड हुए जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement