इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने एक जरूरी नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के जरिए IGNOU ने री-रजिस्ट्रेशन, नए एडमिशन की तारीखों को 31 मार्च, 2023 तक बढ़ा दिया है। जो उम्मीदवार ऑनलाइन और ओडीएल कार्यक्रमों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिस पढ़ सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो, "जनवरी 2023 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन और ओडीएल प्रोग्रामों के लिए नए एडमिशन, योग्यता आधारित ओडीएल कार्यक्रमों की अंतिम तारीख बिना विलंब शुल्क के 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दी गई है।"
उम्मीदवार जनवरी 2023 सत्र के लिए ऑनलाइन और ओपन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम और मेरिट आधारित ओडीएल प्रोग्राम दोनों के लिए फिर से पंजीकरण, नए प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
Direct link to apply for IGNOU January 2023 Session
IGNOU January 2023 Session: ऐसे करें आवेदन
इन कोर्सों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध इग्नू जनवरी 2023 सेशन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार ओडीएल, ऑनलाइन, मेरिट आधारित ओडीएल कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर एप्लीकेशन भरना होगा।
इसके बाद सभी डाक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और पेज डाउनलोड करें।
इसे भी पढ़ें-
DNB PDCET 2023: 30 मार्च को खत्म हो रहे DNB PDCET के लिए रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई
ये हैं सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां, एक भी कर ली तो बन जाएंगे अमीर