Thursday, May 02, 2024
Advertisement

Mumbai University Admissions 2020: मुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी किया कट-ऑफ लिस्ट, ऐसे देखें

मुंबई विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आज स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ या मेरिट सूची जारी की है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 06, 2020 13:59 IST
mumbai university admissions 2020 mu cut offs lists mumbai...- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE mumbai university admissions 2020 mu cut offs lists mumbai university first merit list

नई दिल्ली। मुंबई विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आज स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ या मेरिट सूची जारी की है। जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया था, वे संबंधित कॉलेजों की वेबसाइटों - mu.ac.in पर लॉग इन करके विभिन्न कॉलेजों में कट-ऑफ की जांच कर सकते हैं।

मुंबई विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त को बंद कर दी गई थी। उम्मीदवारों ने वेबसाइट- mum.digitaluniversity.ac के माध्यम से आवेदन किया था। MU ने हाल ही में 5 अगस्त, 2020 को दोपहर 3 बजे तक इस वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया को बढ़ाया था। अनुसूची के अनुसार, जिन छात्रों के नाम इस सूची में दिखाई देंगे, उन्हें 11 अगस्त तक अपनी सीटों की पुष्टि करने की अनुमति दी जाएगी।

मुंबई यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020: पहली कट ऑफ कैसे चेक करें

  • छात्रों को मुंबई विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना आवश्यक है
  • उस होमपेज पर जाएं जहां प्रवेश के लिए लिंक मिलेगा और उस पर क्लिक करें
  • छात्रों को मेरिट सूची का लिंक मिलेगा और कट-ऑफ देखने के लिए उस पर क्लिक करें
  • छात्र उन विशिष्ट कॉलेजों में भी प्रवेश कर सकते हैं, जिनमें वे आवेदन करना चाहते हैं और वहां से कट-ऑफ की जांच कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज़

आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो, आवेदक के स्कैन किए गए हस्ताक्षर, स्व-अटेस्टेड कक्षा 10 प्रमाण पत्र / जन्मतिथि की मार्कशीट, सेल्फ अटेस्टेड क्लास 12 मार्कशीट SC / ST / PwD / CW / KM सर्टिफिकेट, नाम में OBC सर्टिफिकेट 31 मार्च को या उसके बाद जारी आवेदक, एसडीएम द्वारा प्रमाणित ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र जारी किया जाता है, आवेदक इस श्रेणी के तहत आरक्षण का दावा कर सकते हैं, दिनांक 31 मार्च, 2019, या बाद में खेल और / या ईसीए प्रमाणपत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियां।

मार्कशीट के लिए आवेदन कैसे करें

यदि बोर्ड द्वारा मार्क शीट जारी नहीं की गई है, तो संबंधित बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड की गई मार्क शीट की एक स्व-सत्यापित प्रति अपलोड की जानी चाहिए)। (Jpg / jpeg / png प्रारूप में अपलोड के लिए आकार में 100-500 kb)।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement