Bank Job: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। बैंक ऑफ बड़ौदा में अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 मार्च 2025 है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 4 हजार पदों को भरा जाएगा।
क्या है आवेदन करने की पात्रता?
नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने की पात्रता को समझ सकते हैं।
- जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। दूसरी भाषा में कहें तो उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और राज्य की स्थानीय भाषा की परीक्षा शामिल है। ऑनलाइन परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 60 मिनट है। वस्तुनिष्ठ परीक्षणों में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं होगा।
प्रथम मेरिट सूची से चयनित उम्मीदवारों द्वारा गैर-स्वीकृति / गैर-रिपोर्टिंग के संबंध में बैंक की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सफल उम्मीदवारों की प्रतीक्षा सूची (राज्यवार / श्रेणीवार) घोषित की जाएगी।