Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. BPSC Result: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स का परीक्षा परिणाम घोषित, जानें कैसे रिजल्ट करें डाउनलोड

BPSC Result: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स का परीक्षा परिणाम घोषित, जानें कैसे रिजल्ट करें डाउनलोड

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार बीपीएससी 70वीं सीसीई 2025 प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे अपना परिणाम बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Reported By : Nitish Chandra Written By : Mangal Yadav Published : Jan 23, 2025 18:43 IST, Updated : Jan 23, 2025 19:02 IST
 बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित
Image Source : PTI बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थीगण एकीकृत 70वीं सयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं।

एक्स पर एक पोस्ट में बीपीएससी ने लिखा, 'एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा परिणाम घोषित। अभ्यर्थी एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा परिणाम एक घंटे के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

13 दिसंबर, 2024 को हुई थी परीक्षा

70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर, 2024 को राज्य भर में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए लगभग 5.76 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। छात्र लॉगिन पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और अन्य विवरण का उपयोग करके अपने बीपीएससी 70वें सीसीई प्रारंभिक 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स 2025 स्कोरकार्ड का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक घंटे के बाद उपलब्ध होगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।

छात्र इस तरह अपना रिजल्ट करें डाउनलोड

  1. सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  2.  'बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स 2025' के लिंक को ढूढ़ें।
  3. अब 'बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक 2025 परिणाम' लिंक पर क्लिक करें।
  4. यह आपको एक लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको लॉगिन करने के लिए अपना रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
  5. इसके बाद बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक 2025 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  6. अब आप चाहें तो अपना रिजल्ट डाउनलोड करके कहीं सेव करके रख लें या प्रिंट निकाल लें।

21581 छात्र ही हुए पास

बता दें कि 13.12.2024 को राज्य के 911 केन्द्रों पर और दिनांक 04.01.2025 को पटना में 22 केन्द्रों पर परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा में कुल 3,28,990 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से कुल 21581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आयोग ने 45 दिनों के भीतर रिजल्ट घोषित किया है। 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement