Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. CA फाउंडेशन की जून परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहाँ जानें कैसे चेक करना है अपना स्कोर

CA फाउंडेशन की जून परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहाँ जानें कैसे चेक करना है अपना स्कोर

ICAI की जून परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

Edited By: India TV News Desk
Published : Jul 29, 2024 20:22 IST, Updated : Jul 29, 2024 20:29 IST
CA फाउंडेशन की जून...- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO CA फाउंडेशन की जून परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सोमवार को चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन कोर्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जो जून, 2024 में आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अब संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर ICAI CA फाउंडेशन रिजल्ट देख सकते हैं। स्कोर चेक करने के लिए, उन्हें लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में परीक्षा रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करना होगा।

कब हुई थी परीक्षा?

आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून, 2024 को आयोजित की थी। सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए पेपर 1 और पेपर 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए गए, जबकि पेपर 3 और 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक हुए थे।

पेपर 1 और 2 के लिए, उम्मीदवारों को प्रश्न पढ़ने के लिए 15 अतिरिक्त मिनट (दोपहर 1:45 से 2 बजे तक) दिए गए। पेपर 3 और 4 तथा पोस्ट-क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षा के सभी पेपर के प्रश्न पढ़ने के लिए कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया गया।

ICAI CA Foundation result 2024 direct link

ICAI CA Foundation result 2024: कैसे चेक करें

सबसे पहले ICAI result की आधिकारिक वेबसाइट, icai.nic.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर, CA Foundation June परीक्षा का रिजल्ट लिंक दिखेगा, इसे खोलें।
अब अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
एक बार हो जाने के बाद, जानकारी सबमिट करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

चार्टर्ड अकाउंटेंसी जून परीक्षा के रिजल्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

RRB JE पद पर कितनी मिलेगी सैलरी?
सभी स्कूली बच्चों के लिए रहेंगे 10 दिन बैगलेस, शिक्षा मंत्रालय ने जारी किए गाइडलाइन

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement