Saturday, May 04, 2024
Advertisement

जारी हुआ UPSC CAPF सहायक कमांडेंट परीक्षा का रिज्लट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज यानी 26 सितंबर को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 26, 2023 20:29 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

UPSC CAPF AC Result 2023: यूपीएससी सीएपीएफ सहायक कमांडेंट भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज यानी 26 सितंबर को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार सीएपीएफ एसी परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट - upsconline.nic.in. के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। 

बता दें कि यूपीएससी ने 6 अगस्त, 2023 को सीएपीएफ लिखित परीक्षा आयोजित की थी। जिन उम्मीदवारों को मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे शारीरिक मानक परीक्षण/शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा मानक परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स या डायरेक्ट लिंक के जरिए अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऐसे करें चेक 

उम्मीदवार यहां दिए गए सरल चरणों का पालन करके परिणाम की जांच कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं। 
  • इसके बाद 'व्हाट्स न्यू' सेक्शन में यूपीएससी सीएपीएफ लिखित परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें। 
  • फिर यूपीएससी सीएपीएफ परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। 
  • इसके बाद Ctrl+F, शॉर्टकट कुंजी का उपयोग करके परिणाम पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजें।

ये रहा चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक 

ये भी पढ़ें: कहां है दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी

बरेली में NEET की छात्रा पर Acid Attack, भाई के साथ कमरे में सोते समय फेंका गया तेजाब

 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement