Saturday, April 27, 2024
Advertisement

बढ़ा दी गई हरियाणा पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी की तारीख, होनी है 6000 पदों पर भर्ती

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। हरियाणा पुलिस ने कांस्टेबल पदों पर 6000 पदों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ा दी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 22, 2024 13:00 IST
Haryana Police Constable Recruitment 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE Haryana Police Constable Recruitment 2024

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 28 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले, रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च थी। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों ने 21 मार्च तक अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र पहले ही सबमिट कर दिए हैं और पहले से जमा की गई जानकारी को बदलना चाहते हैं, वे 22 से 28 मार्च के बीच डिटेल  बदल सकते हैं।

उम्मीदवारों को 'पर क्लिक करने के बाद अपना फॉर्म पूरा करने का निर्देश दिया गया है। 'एडिट' बटन दबाएं और साइन एडिटेड फॉर्म को फिर से अपलोड करें, ऐसा न करने पर अंतिम एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई जानकारी, जिसके लिए साइन की हुई प्रति अपलोड की गई है, को आगे की प्रक्रिया के लिए माना जाएगा।

यह अभियान कुल 6,000 रिक्तियों की भर्ती के लिए किया जा रहा है, जिनमें से 5000 पद पुरुष कांस्टेबल जीडी के लिए और 1000 पद महिला कांस्टेबल जीडी के लिए हैं। उम्मीदवारों का चयन क्वालिफाईंग टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट और नॉलेज टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को (स्तर: -3 सेल-1) 21,700 रुपये मिलेंगे।

एलिजिबिलिटी 

क्वालिफिकेशन

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा पास होनी चाहिए और उम्मीदवार को एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक की पढ़ाई करनी चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 25 के बीच होनी चाहिए (सरकारी मानदंडों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट होगी)

Haryana Police Constable Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।

इसके बाद होम पेज पर "ऑनलाइन आवेदन करें" चुनें।
फिर आवेदन पूरा करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करने और अपने डाक्यूमेंट अपलोड करने के बाद, "सबमिट करें" चुनें।
फिर एप्लिकेशन को प्रिंट करें ताकि आपके पास बाद में उपयोग के लिए एक प्रति हो।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को बता दें कि इन पद के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई शुल्क जमा नहीं करना है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement