Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. राजस्थान पुलिस में निकली बंपर भर्ती, 8 हजार से अधिक वैकेंसी; पात्रता से लेकर सेलेक्शन प्रोसेस तक पढ़ें यहां हर डिटेल

राजस्थान पुलिस में निकली बंपर भर्ती, 8 हजार से अधिक वैकेंसी; पात्रता से लेकर सेलेक्शन प्रोसेस तक पढ़ें यहां हर डिटेल

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकली है। आइए इस खबर के माध्यम से पात्रता, सेलेक्शन प्रोसेस समेत सभी जरूरी विवरण को जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Apr 12, 2025 04:08 pm IST, Updated : Apr 12, 2025 04:08 pm IST
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती- India TV Hindi
Image Source : FILE राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती

अगर आप पुलिस की नौकरी की खोज में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। राजस्थान पुलिस में 8 हजार से अधिक कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पात्रता, वैकेंसी, सेलेक्शन प्रोसेस समेत सभी जरूरी डिटेल को उम्मीदवार नीचे खबर में पढ़ सकते हैं। 

रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 8148 पदों को भरा जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन की आरंभिक तिथि: 28 अप्रैल, 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 17 मई, 2025
  • सुधार विंडो: 18 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2025

पात्रता मानदंड

  • राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (वरिष्ठ माध्यमिक स्तर) 2024 में 40% अंक प्राप्त करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एमबीसी तथा 35% अंक प्राप्त करने वाले एससी/एसटी अभ्यर्थी कांस्टेबल (जीडी), कांस्टेबल (इंटेलिजेंस), कांस्टेबल (आरएसी/एमबीसी), कांस्टेबल (ड्राइवर), कांस्टेबल (बैंड), कांस्टेबल (घुड़सवार), कांस्टेबल (डॉग स्क्वायड) के संबंधित पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/परीक्षा संस्था से सीनियर सेकेंडरी या 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण/शारीरिक मानक परीक्षण और प्रवीणता परीक्षण शामिल होंगे। सभी पात्र और सफल उम्मीदवारों की कांस्टेबल सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस/आरएसी/एमबीसी (यूनिट वार) की संयुक्त मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और प्रवीणता परीक्षण, विशेष योग्यताओं में प्राप्त अंकों के अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी। एक बार ऐसा करने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग और क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग / राजस्थान से बाहर के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। राजस्थान के गैर क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / एससी / एसटी / टीएसपी / सहरिया को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली के स्कूल्स में इस तारीख से शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां, हो गया ऐलान; देखें पूरा शेड्यूल

BPSC 70th CCE mains 2025: बीपीएससी 70वीं सीसीई मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Sarkari Naukri से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement