भारतीय रिजर्व बैंक ने ऑफिस अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी RBI की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान से ऑर्गनाइज़ेशन में 500 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 4 फरवरी 2026 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी क्या है? अगर आप इस विवरण से अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम इससे अवगत होंगे।
क्या है आवेदन करने की एलिजिबिलिटी?
नीचे बताए गए बिंदुओं के जरिए उम्मीदवार इस भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी समझ सकते हैं।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से 10वीं स्टैंडर्ड (S.S.C./मैट्रिकुलेशन) पास होना चाहिए, जो उस रिक्रूटिंग ऑफिस के रीजनल ज्यूरिस्डिक्शन में आता हो, जिसके लिए वह अप्लाई कर रहा है।
- अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। केवल वही उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं जिनका जन्म 02 जनवरी 2001 से पहले और 01 जनवरी 2008 के बाद नहीं हुआ हो (दोनों दिन शामिल)।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक अलग पेज खुल जाएगा, जहां मौदूग लिंक पर उम्मीदवारों को क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें और फिर सबमिट कर दें।
- आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।
कितनी सैलरी मिलेगी?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिस अटेंडेंट के पद पर सेलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को 24250 रुपये प्रतिमाह (बेसिक पे) शुरुआती सैलरी मिलेगी।
कितने पदों को भरा जाएगा?
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 572 पदों को भरा जाएागा