Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. 19 अप्रैल को यूपी समेत 21 राज्यों के कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, जानें क्या है इसका कारण

19 अप्रैल को यूपी समेत 21 राज्यों के कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, जानें क्या है इसका कारण

कल यानी 19 अप्रैल को देश के 21 राज्यों के कई जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान कल से शुरू हो रहे हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Apr 18, 2024 18:26 IST, Updated : Apr 18, 2024 18:44 IST
School Closed- India TV Hindi
Image Source : FILE School Closed

लोकसभा चुनाव कल यानी 19 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में कुल 102 सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहे हैं। सभी पार्टियों ने इसके लिए प्रचार बीते दिन ही बंद कर दिया था। इसी बीच खबर आ रही है कि 21 राज्यों की इन जिलों में भी सुरक्षा कारणों से स्कूल बंद रहने के आदेश दिए गए हैं। सभी राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला बीते दिन जनता मतपेटी में कैद करेगी। आइए जानते हैं है कि यूपी समेत किन राज्यों के कितने जिलों में बंद रहेंगे स्कूल...

21 राज्यों में यहां बंद रहेंगे स्कूल

चुनाव आयोग के मुताबिक, 19 अप्रैल यानी कल अरुणाचल प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, ऐसे में यहां पर सारे स्कूल बंद रहेंगे, स्कूल को ही पोलिंग बूथ बनाया गया है, ऐसे में सभी स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे ही असम में कुल 14 लोकसभा सीटों में से पहले चरण में 5 सीटों पर,  बिहार के 4 सीटों पर, छत्तीसगढ़ की एक सीट, मध्य प्रदेश की 6 सीट, महाराष्ट्र की 5 सीट, मणिपुर और मेघालय की दोनों सीट (यहां कुल 2 ही सीट हैं), मिजोरम,सिक्किम और नगालैंड में (यहां कुल 1-1 सीट हैं), राजस्थान की 12 सीटों पर तमिलनाडु की कुल सीटों यानी 39 सीटों पर, त्रिपुरा में 1 सीट पर मतदान होगा। यहां सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

यहां बंद रहेंगे स्कूल

  • अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व
  • असम- काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर,  डिब्रूगढ़, जोरहाट
  • बिहार: औरंगाबाद , गया, नवादा, जमुई 
  • छत्तीसगढ़: बस्तर 
  • मध्य प्रदेश: सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
  • महाराष्ट्र: रामटेक, नागपुर, भंडारा - गोंदिया,  गढ़चिरौली - चिमूर, चंद्रपुर
  • मणिपुर: आंतरिक मणिपुर, बाहरी मणिपुर 
  • मेघालय: शिलांग, तुरा 
  • मिजोरम: मिजोरम लोकसभा सीट
  • नागालैंड: नागालैंड लोकसभा सीट
  • राजस्थान: गंगानगर,  बीकानेर, चूरू,  झुंझुनू , सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा,  नागौर
  • सिक्किम लोकसभा सीट
  • तमिलनाडु- सभी 39 लोकसभा सीटों पर मतदान एक ही चरण में होगा।
  • उत्तराखंड की भी सभी 5 सीटों पर मतदान होगा। 
  • त्रिपुरा- त्रिपुरा पश्चिम
  • पश्चिम बंगाल- कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी 

यूपी के इन 8 सीटों पर बंद रहेंगे स्कूल

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश की 8 सीट, सहारनपुर (जनरल), कैराना (जनरल), मुजफ्फरपुरनगर, बिजनौर (जनरल), नगीना, मुरादाबाद (जनरल), रामपुर (जनरल) और पीलीभीत में चुनाव के कारण स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही अंडमान निकोबार की 1 सीट, जम्मू एंड कश्मीर की 1, लक्ष्यदीप की 1 पुडुचेरी में चुनाव होंगे, यहां भी सभी स्कूल बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:

UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने क्यों छोड़ी 2.5 लाख सैलरी की Goldman Sachs की नौकरी, खुद बताया इसका कारण

यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए खुशखबरी, सरकार के इस फैसले से अब NEET और JEE Main में आसानी से मिलेगी सिलेक्शन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement