Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. ये हैं यूपी की टॉप 5 यूनिवर्सिटी, एक से भी की पढ़ाई तो फिर लाइफ सेट है बॉस

ये हैं यूपी की टॉप 5 यूनिवर्सिटी, एक से भी की पढ़ाई तो फिर लाइफ सेट है बॉस

अगर आप यूपी की टॉप यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई कर अपना करियर चमकाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। यहां आपको यूपी के टॉप 5 यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी दी जा रही है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 29, 2024 16:24 IST, Updated : Nov 29, 2024 16:32 IST
top 5 universities of UP- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO यूपी की टॉप 5 यूनिवर्सिटी

किसी भी अच्छे जॉब के लिए अच्छी जगह से पढ़ाई करना काफी मायने रखता है। ऐसे में कक्षा 12वीं में एडमिशन लेते ही छात्रों को पास करने के बाद यूनिवर्सिटी की टेंशन होने लगती है कि किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जाए। वे इसके लिए काफी खोजबीन करते हैं, साथ ही अपने दोस्त, रिश्तेदार आदि से इस बारे में बात भी करते हैं। कई बार उन्हें सही सलाह तो मिल जाती है लेकिन वह उनके काम की नहीं होती। ऐसे में वे उलझ जाते हैं और आपाधापी में कोई फैसला ले लेते हैं जिससे बाद में पछतावा होने लगता है।

इसी कारण आज उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए काम की खबर लेकर आए हैं, जिससे उनकी एडमिशन की कंफ्यूजन खत्म हो जाएगी। बता दें कि यूपी में काफी सारी यूनिवर्सिटीज हैं जहां काफी अच्छी पढ़ाई होती है। उन्हीं में से कुछ काम की यूनिवर्सिटी के नाम हम आपको यहां नीचे बताने जा रहे हैं।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को 1887 में बनाया गया था। यह देश की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज में से एक हैं। यह एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। इसे  QS World University Rankings of 2020 में से 401-450  रैंक दिया गया था। इस यूनिवर्सिटी के बारे में आप अपने पिता या रिश्तेदारों से पूछ सकते हैं, यह यूनिवर्सिटी काफी पुरानी है और यहां पढ़ाई भी काफी अच्छी होती है।

लखनऊ यूनिवर्सिटी

लखनऊ यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 1920 में की गई थी। इस यूनिवर्सिटी में काफी बड़ी लाइब्रेरी भी है। यहां कई सारे फैकल्टी हैं, कई सारे यूपी और पीजी कोर्सेज हैं, यहां से आप अपने पढ़ाई को और अधिक ऊंचाई पर ले जा सकेंगे।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

बनारस यूनिवर्सिटी या बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी काफी पुरानी यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना 1916 में हुई थी। इस यूनिवर्सिटी ने करीबन 108 साल पूरे कर लिए हैं। यह यूनिवर्सिटी 1370 एकड़ में फैली हुई है। यहां भी काफी अच्छी पढ़ाई होती है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना 1875 में हुई थी, 1920 में इसका नाम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी रखा गया। पहले इसे मोहम्मडन एंगलो ओरेंटल कॉलेज के नाम से जाना जाता था। यहां करीबन 300 यूजी और पीजी कोर्सेज हैं।

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना 1996 में की गई। यहां भी कई सारे यूजी और पीजी कोर्सेस उपलब्ध हैं। NIRF रैंकिंग ने इसे देश की टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट में 33वां स्थान दिया है।

ये भी पढ़ें:

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में 5 हजार से ज्यादा टीचरों के पद पड़े खाली, शिक्षा मंत्री ने बताया

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement