Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UPPSC PCS 2023 Toppers List: देवबंद के सिद्धार्थ ने मारी बाजी, बने टॉपर; यहां देखें पूरी टॉप 20 की लिस्ट

UPPSC PCS 2023 Toppers List: देवबंद के सिद्धार्थ ने मारी बाजी, बने टॉपर; यहां देखें पूरी टॉप 20 की लिस्ट

UPPSC की तरफ से यूपीपीएससी पीसीएस 2023 के अंतिम नतीजे बीते कल यानी 23 जनवरी को घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने बाजी मारते हुए टॉप किया है। बता दें कि परीक्षा में पास हुए 251 उम्मीदवारों में से 167 पुरुष और 84 महिलाएं है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 24, 2024 9:41 IST, Updated : Jan 24, 2024 9:55 IST
यूपीपीएससी पीसीएस टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK यूपीपीएससी पीसीएस टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता

UPPSC की तरफ से यूपीपीएससी पीसीएस 2023 के अंतिम नतीजे बीते कल यानी 23 जनवरी को घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कुल 251 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। ये रिजल्ट आयोग ने महज 8 महीने 9 दिन में ही घोषित कर दिए हैं, जो उत्तर प्रदेश के लिए उपलब्धि है। बता दें कि परीक्षा में पास हुए 251 उम्मीदवारों में से 167 पुरुष और 84 महिलाएं है। वहीं टॉप 20 की अगर बात करें तो उसमें 13 पुरुष और सात महिलाएं हैं। 

इस परीक्षा में देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने बाजी मारते हुए टॉप किया है। जबकि प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडे दूसरे स्थान को पाने में सफल रहे। वहीं इसके बाद तीसरे नंबर पर हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव ने बाजी मारी   और चौथा  स्थान शिव प्रताप ने हासिल किया। जबकि बहराइच के मनोज कुमार भारती ने 5वां स्थान हासिल किया। 

टॉप 20 टॉपर्स की लिस्ट 

  1. सिद्धार्थ गुप्ता 
  2. प्रेम शंकर पांडे 
  3. सात्विक श्रीवास्तव 
  4. शिव प्रताप 
  5. मनोज कुमार भारती 
  6. पवन पटेल 
  7. शुभी गुप्ता 
  8. निधि शुक्ला 
  9. हेमन्त 
  10. माधव उपाध्याय 
  11. श्वेता सिंह 
  12. अंजनी यादव 
  13. पूर्णेंदु मिश्रा
  14. मुद्रा रहेजा 
  15. मयंक कुंडू 
  16. सुनिष्ठा सिंह
  17. हर्षिता देवड़ा
  18. विमल कुमार
  19. अंकित तिवारी 
  20. दीपक सिंह 

 फाइनल परिणाम के लिए डायरेक्ट लिंक- https://uppsc.up.nic.in/Open_PDF_DB.aspx?I4PnQ0tBagm0lg9/OAxEpF0h+dOouPyX

ये भी पढ़ें- UPPSC ने रचा कीर्तिमान, महज 8 माह में ही जारी कर दिए PCS के रिजल्ट

International Education Day 2024: आज ही क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस? जानें इस साल की थीम और इतिहास
 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement