Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. उत्तर प्रदेश: UPPSC ने रचा कीर्तिमान, महज 8 माह में ही जारी कर दिए PCS के रिजल्ट

उत्तर प्रदेश: UPPSC ने रचा कीर्तिमान, महज 8 माह में ही जारी कर दिए PCS के रिजल्ट

UPPSC ने PCS 2023 का रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया है। आयोग ने यह रिजल्ट महज 8 माह 9 दिन में जारी कर दिए हैं।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Shailendra Tiwari Published : Jan 23, 2024 09:12 pm IST, Updated : Jan 23, 2024 09:12 pm IST
UPPSC- India TV Hindi
Image Source : FILE UPPSC ने महज 8 माह में ही जारी कर दिए PCS के रिजल्ट

UPPSC ने राज्य प्रशासनिक सेवा यानी PCS की चयन प्रक्रिया को पारदर्शिता और समय से पूरा कर एक कीर्तिमान रचा है। ये रिजल्ट आयोग ने महज 8 महीने 9 दिन में ही घोषित कर दिए हैं, जो उत्तर प्रदेश के लिए उपलब्धि है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मुताबिक,  हमारी बेटियां हमारा गौरव सिद्धांत इस चयन प्रक्रिया से सिद्ध हो रहा है। बता दें कि 167 चयनित उम्मीदवारों में से 84 महिलाएं हैं, जो लगभग 33.46% है। बता दें कि ये राज्य में महिला सशक्तिकरण का अप्रतिम उदाहरण है।

हर जिला कर रहा नेतृत्व

आयोग की मानें तो उत्तर प्रदेश का हर जिला इस चयन प्रक्रिया में अपना नेतृत्व कर रहा है, इसके कुछ आकंड़े हमारे सामने हैं। पीसीएस परीक्षा 2023 में कुल 5, 65,459 उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे। जिनमें से प्रारम्भिक परीक्षा में 3,45,022 शामिल हुए थे। इसके बाद मुख्य परीक्षा कुल 4047 सफल हुए थे। फिर कुल 251 उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा में चयन हुआ, जिनमें से 167 पुरूष और 84 महिला हैं।

महिलाओं का प्रतिशत 33.46

अगर कैटेगरीवाइज बात करें तो कुल चयनित अभ्यर्थियों में से ओबीसी- 77, एससी- 55, एसटी- 02 हैं। वहीं, टॉप 10 अभ्यर्थियों में से 8 पुरूष और 2 महिलाएं हैं। अगर टॉप 20 उम्मीदवारों की बात करें तो 13 पुरूष और 07 महिलाएं हैं यानी चयनित कुल अभ्यर्थियों में महिलाओं का प्रतिशत 33.46 है। आयोग ने आगे बताया कि ये चयन प्रक्रिया महज 8 माह 9 दिन में ही पूरा किया गया है। वहीं, जिलेवार की बात करें तो कुल चयनित उम्मीदावारों में जनपदों का प्रतिनिधित्व 68 है।

कुल 8 माह 9 दिन में परीक्षा हुई पूरी

आयोग ने बताया कि पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा की 14 मई 2023 हुई थी और अंतिम चयन रिजल्ट 23 जनवरी 2024 को घोषित कर दी गई है। आयोग ने पिछले परीक्षाओं के भी डिटेल साक्षा कर बताया कि पूर्व पीसीएस एवं पीसीएस जे. परीक्षाओं के रिजल्ट कुछ इस प्रकार हैं-

1. पीसीएस परीक्षा-2021 की प्रारम्भिक परीक्षा 24 अक्टूबर 2020 को आयोजित हुई और रिजल्ट 09 अक्टूबर 2021 को घोषित हुए। यानी इस परीक्षा को पूरा होने में 01 साल लगे।

2.पीसीएस परीक्षा-2022 की प्रारम्भिक परीक्षा 12 जून 2022 को शुरू हुई और रिजल्ट 07 अप्रैल 2023 को जारी हुआ यानी इस भर्ती को पूरा होने में 10 माह लगे।

3. पीसीएस जे परीक्षा-2022 की प्रारम्भिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को शुरू हुई और रिजल्ट 30 अगस्त 2023 को जारी हुए यानी साढ़े 6 महीने में ये परीक्षा पूरी हुई।

ये भी पढ़ें:

UP Board परीक्षा में पर्यवेक्षकों को मिलेंगे अब कम्प्यूटराइज्ड ID कार्ड, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement