UPSC CMS 2024: जिन कैंडिडेट्स ने यूपीएससी सीएमएस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी को UPSC CMS के एगजाम पैटर्न, सिलेक्शन प्रोसेस आदि विवरण से अवगत होना बेहद आवश्यक है। आज हम आपको इस खबर के जरिए यूपीएससी सीएमएस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न(UPSC CMS Exam Pattern), और मार्किंग स्कीम(Marking Scheme) के बारे में बताएंगे।
UPSC CMS 2024: एग्जाम पैटर्न
यूपीएससी सीएमएस परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया गया है, भाग-1 और भाग-2। यूपीएससी सीएमएस परीक्षा का भाग I एक लिखित परीक्षा है, और भाग II एक व्यक्तित्व परीक्षण है।
UPSC CMS 2024: भाग-1
भाग 1 एक लिखित परीक्षा है, इसमें दो पेपर होते हैं, पेपर I और पेपर II। प्रत्येक पेपर का वेटेज समान होता है और इसमें एमबीबीएस मानक के विभिन्न विषय शामिल होते हैं। पेपर I और पेपर II कंप्यूटर आधारित परीक्षण होते हैं जो अंग्रेजी में होते हैं।
UPSC CMS 2024: भाग-2
यूपीएससी सीएमएस भाग 1 की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को अंतिम चरण के लिए बुलाया जाएगा जो कि भाग 2 है, जो कि एक व्यक्तित्व परीक्षण है। यूपीएससी सीएमएस पार्ट 2 संघ लोक सेवा आयोग के मुख्यालय में आयोजित किया जाता है।
UPSC CMS 2024: कितनी होती है निगेटिव मार्किंग, क्या है मार्किंग स्कीम
- UPSC CMS परीक्षा में भाग एक में पेपर 1 और पेपर 2 दोनों 250-250 अंकों के होते हैं, प्रत्येक पेपर में 120 प्रश्न होते हैं।
- वहीं UPSC CMS परीक्षा भाग 2 यानी व्यक्तित्व परीक्षण कुल 100 मार्क्स का होता है।
- इस परीक्षा में प्रत्येक गलत आंसर के लिए 0.33 अंक काटे जाएंगे। वहीं, अनुत्तरित प्रश्न के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है।
ये भी पढ़ें- BDS में एडमिशन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के NEET में कितने नंबर होने चाहिए?
10वीं के बाद इन टॉप डिप्लोमा कोर्सेज से चमाकाएं अपना करियर, हो जाएगी लाइफ सेट
किस IIT की है सबसे कम फीस