UPSC CSE 2025: यूपीएससी सीएसई मेंस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के लिए एक खबर हैष संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए जानकारी भरने हेतु विंडो खोल(एक्टिव) दी है। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विंडो लिंक पा सकते हैं। बता दें, जो उम्मीदवार व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार के लिए उपस्थित होंगे, वे ही लिंक पर जाकर अपेक्षित जानकारी भर सकते हैं या अपडेट कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स या दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए ऐसा कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध विंडो लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और अब विवरण भरें।
- एक बार हो जाने के बाद, पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
बता दें कि यूपीएससी ने 11 नवंबर, 2025 को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित किया था। मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं। इन उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की तिथियां यथासमय अधिसूचित की जाएंगी।
उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के ई-समन पत्र यथासमय उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिन्हें जारी होने के बाद आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। जो उम्मीदवार अपने ई-समन पत्र डाउनलोड नहीं कर पाएं, वे तुरंत आयोग कार्यालय से पत्र द्वारा या फ़ोन नंबर 011-23385271, 011-23381125 या फ़ैक्स नंबर 011-23387310, 011-23384472 पर या ईमेल (csm-upsc@nic.in) पर संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।