Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UPSSSC PET 2025 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, इस तारीख से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

UPSSSC PET 2025 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, इस तारीख से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

UPSSSC PET 2025 अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कब से शुरू होगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 04, 2025 05:15 pm IST, Updated : May 04, 2025 05:15 pm IST
यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 अधिसूचना जारी (सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : FILE यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 अधिसूचना जारी (सांकेतिक फोटो)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने UPSSSC PET 2025 अधिसूचना को जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।  जो उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देखना चाहते हैं, वे इसे UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर पा सकते हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मई से शुरू होगी। वहीं, इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जून 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पत्र में सुधार करने और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 24 जून 2025 है।

पात्रता मानदंड

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवर इसके लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं। 

  • हाई स्कूल या समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2025 में आवेदन कर सकते हैं। इसलिए, ऐसे सभी अभ्यर्थी, जिन्होंने आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि से पहले हाई स्कूल या समकक्ष योग्यता प्राप्त कर ली है, वे पीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • अभ्यर्थी की आयु सीमा 1 जुलाई, 2025 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कैसे करें अप्लाई?

नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका पंजीकरण हो गया।
  • इसके बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन पत्र को भरें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें- 

क्या CBSE कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी होने की तारीख घोषित हो गई? सोशल मीडिया पर नोटिस वायरल, जानें सच

नीट परीक्षा: पेपर बेचने के आरोप में राजस्थान में तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा, करने वाले थे लाखों की ठगी

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement