अक्सर हम अपने आस-पास LAC और LoC शब्दों को सुनते हैं। ये ऐसे शब्द हैं, जो लगभग हर दिन कहीं न कहीं हर किसी को सुनने के लिए मिलते ही होंगे। लेकिन क्या आप इन दोंनों में अंतर जानते हैं? अधिकतर लोग इस जानकारी से अवगत नहीं होंगे। अगर आप इससे भिज्ञ नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए LAC और LoC के बारे में जानेंगे और साथ ही इनके बीच के डिफरेंस को भी जानेंगे। तो आइए इससे अवगत होते हैं।
LAC और LOC की फुल फॉर्म क्या है?
सबसे पहले आपको LAC और LoC की फुल फॉर्म से अवगत कर देते हैं। LAC की फुल फॉर्म लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (Line Of Actual Control) है और LoC की फुल फॉर्म लाइन ऑफ कंट्रोल (Line of Control) है।
LAC और LOC में क्या है अंतर?
नीचे बताए गए बिंदुओं के माध्यम से आप सभी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को समझ सकते हैं।
- लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी LAC हमारे देश भारत और चीन के बीच वास्तविक सीमा रेखा है। वहीं, लाइन ऑफ कंट्रोल यानी LoC, भारत और पाकिस्तान के मध्य एक सैन्य नियंत्रण रेखा है।
- लाइन ऑफ कंट्रोल जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों को भारत और पाकिस्तान के मध्य डिवाइड करती है।
- लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी LAC और लाइन ऑफ कंट्रोल यानी LoC के बीच सबसे बड़ा डिफरेंस यह कि LAC पर बफर जोन है। भारतीय सेना और चीन की सेना एक निश्चित दूरी बनाकर पेट्रोलिंग करती हैं। जबकि एलओसी लाइव बॉर्डर है।
- LAC को शब्द को साल 1993 और 1996 में चीन और भारत के बीच हुए समझौतों में कानूनी तौर पर मान्यता मिली।
- एलएसी करीब 4057 किलोमीटर लंबी है। वहीं, एलओसी करीब 740 किमी लंबी है।
- लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) कोई इंटरनेशनल बाउंड्री नहीं है, बल्कि एक सीजफायर लाइन है, जिसे कश्मीर को लेकर 1947-48 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद बनाया गया था।
ये भी पढ़ें-
रोज देखते होंगे SMS, पर क्या जानते हैं इसकी फुल फॉर्म? पढ़ लें यहां