अगर आप भी नीट यूजी 2026 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं और नोटिफिकेशन के इंतजार में हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। हर वर्ष नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। ऐसे ही अगले वर्ष 2026 में भी इसका आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पहले इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट यूजी 2026 का नोटिफिकेशन फरवरी में जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। एक बार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसे चेक कर सकेंगे, साथ ही नीट यूजी 2026 के लिए आवेदन भी कर सकेंगे। बता दें कि नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी 2025 से शुरू की गई थी, जो 7 मार्च तक चली थी।
पिछले पांच सालों में कब शुरू हुआ नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन
- वर्ष 2025 – 7 फरवरी से 7 मार्च तक
- वर्ष 2024 – 9 फरवरी से 16 मार्च तक
- वर्ष 2023 – 6 मार्च से 6 अप्रैल तक
- वर्ष 2022 – 6 अप्रैल से 6 मई तक
- वर्ष 2021- 13 जुलाई से 10 अगस्त तक
कैसे कर सकेंगे आवेदन?
एक बार शुरू होने पर उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको पहले पंजीकृत करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को भरना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को सबमिट करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करना होगा।
- आखिरी में उम्मीदवार चाहें तो एक प्रिंटआउट को ले लें।
बता दें कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA द्वारा किया जाता है। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रेगुलर आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
ये भी पढ़ें-
यूपी पुलिस में SI और ASI पदों पर भर्ती, 500 से ज्यादा वैकेंसी; शुरू हो चुके हैं आवेदन