Friday, April 26, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020

'मेहमान-नवाजी काम न आई, महागठबंधन फिर से ठगबंधन साबित हुआ'

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में कोई सीट न मिलने पर झामुमो पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि मेहमान-नवाजी काम न आई। इसके साथ ही भगवा दल ने आरोप लगाया कि बिहार का महागठबंधन एक बार फिर से ठगबंधन ही साबित हुआ है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 07, 2020 22:48 IST
BJP takes swipe as JMM announces to go alone in Bihar Polls- India TV Hindi
Image Source : PTI BJP takes swipe as JMM announces to go alone in Bihar Polls

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में कोई सीट न मिलने पर झामुमो पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि मेहमान-नवाजी काम न आई। इसके साथ ही भगवा दल ने आरोप लगाया कि बिहार का महागठबंधन एक बार फिर से ठगबंधन ही साबित हुआ है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने एक बयान में आज कहा, ‘‘तथाकथित महागठबंधन आज फिर से ठगबंधन साबित हुआ। झामुमो ने सत्ता के लिए जिस प्रकार राजद के आगे घुटने टेके, उसके परिणाम सामने आने लगे हैं। चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद के लिए केली बंगला की मेहमान-नवाजी काम न आई।’’ 

साहू ने कहा कि जितनी ताकत हेमंत सरकार ने लालू की सेवा में लगाई, उतनी अगर वह राज्य के विकास के लिए सोचती तो राज्य का कुछ भला होता। परंतु जनता जानती है कि हेमंत सरकार एक छलावा है, यह सिर्फ सत्ता सुख के लिए बनी है, इसका विकास से कुछ भी लेना-देना नहीं है। 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी लाश पर राज्य गठन की बात करने वाले का वास्तविक चेहरा उजागर हुआ है। किसी के स्वभाव में परिवर्तन नहीं हो सकता। झामुमो ने कांग्रेस के आगे भी घुटने टेक दिए हैं। राज्य के आंदोलन का मोल-भाव करने वाले भी अपनी डफली अपना राग अलाप रहे हैं। नियम कानून की धज्जियां सरकार के मंत्री खुद उड़ा रहे हैं और मुख्यमंत्री मूकदर्शक बने रहते हैं।’’ 

साहू ने कहा कि झामुमो को आज राजनीतिक मर्यादा याद आ रही जबकि स्वयं आज उसे आत्ममंथन करने की आवश्यकता है। झामुमो ने बिहार में महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के लिए कोई भी सीट न मिलने पर मंगलवार को राजद पर राजनीतिक मक्कारी का आरोप लगाया था। सत्तारूढ़ झामुमो ने राज्य गठबंधन में कांग्रेस के साथ राजद को भी शामिल किया है जबकि राजद के पास झारखंड में सिर्फ एक विधानसभा सीट है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement