Thursday, May 02, 2024
Advertisement

India TV-CNX Opinion Poll: नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं यूपी, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के 42% वोटर्स

5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों ने 2019 के चुनावों का माहौल तैयार कर दिया है

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Updated on: November 15, 2018 20:00 IST
IndiaTV-CNX Opinion Poll- India TV Hindi
IndiaTV-CNX Opinion Poll

नई दिल्ली: देश में 2019 के लोकसभा चुनावों को अभी कुछ महीने बचे हैं, लेकिन 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों ने 2019 के चुनावों का माहौल तैयार कर दिया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों को 2019 के लोकसभा चुनावों के सेमिफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में अगर अभी लोकसभा चुनाव हो जाएं तो किस पार्टी की जीत होगी, क्या नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे, या फिर इस बार राहुल गांधी बाजी मारेंगे, या इन दोनो के अलावा कोई तीसरा प्रधानमंत्री बनेगा? इन तमाम सवालों के जवाब के लिए इंडिया टीवी ने दिल्ली की एजेंसी CNX के साथ मिलकर ओपिनियन पोल तैयार किया है।

India TV-CNX Opinion Poll हाइलाइट्स-

  • अगला प्रधानमंत्री कौन? नरेंद्र मोदी- 42%, राहुल गांधी- 19%, मायावती- 11%, ममता बनर्जी- 11%, अखिलेश यादव- 06%, अन्य- 11%
  • ओडिशा में बीजेपी को 29% वोट का अनुमान और BJD को 44% वोट का अनुमान- सर्वे
  • ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 5, कांग्रेस को 0 और बीजेडी को 16 सीटें मिल सकती है।
  • पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 28% वोट का अनुमान, टीएमसी- 36%, लेफ्ट- 24%, कांग्रेस- 7 वोट%- सर्वे
  • पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 8, टीएमसी को 27, लेफ्ट को 5 और कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती है।
  • राम मंदिर पर कानून लाएगी सरकार? हां- 27%, नहीं- 46%, कह नहीं सकते- 23%
  • यूपी में बगैर कांग्रेस महागठबंधन बना तो बीजेपी के खाते में 44 सीटें जा सकती है। बसपा को 15, सपा को 16, कांग्रेस को 2 अन्य को 3 सीटें मिल सकती है।
  • यूपी में अगर महागठबंधन बना तो एनडीए 73 से 31 सीटों पर आ सकता है और महागठबंधन को 49 सीटें मिल सकती है जिसे 2014 के लोकसभा चुनाव में 07 सीटें मिली थी।
  • महागठबंधन नहीं हुआ तो यूपी में बीजेपी को 39% वोट, बसपा को 20% सपा को 21% वोट मिल सकते हैं- सर्वे
  • उत्तर प्रदेश में महागठबंधन बना तो 80 सीटों में से बीजेपी को 30 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। कांग्रेस को 08, सपा को 21, बसपा को 18 और अन्य के खाते में 03 सीटें जा सकती है।
  • उत्तर प्रदेश में महागठबंधन नहीं बना तो 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 55 सीटें मिल सकती है। कांग्रेस को 05, सपा को 09, बसपा को 09 और अन्य के खाते में 2 सीटें जा सकती है।
  • कौनसा मुद्दा अहम? मोदी का काम- 31%, बेरोजगारी- 22%, महंगाई- 09%, किसान की समस्या- 13%, भ्रष्टाचार- 08%, राफेल डील- 02%, राम मंदिर- 11%, अन्य- 04%

ओपिनियन पोल के लिए 6 राज्यों यानि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़ीसा, पंजाब और हरियाणा की 171 लोकसभा सीटो का दौरा किया गया है। 18-60 वर्ष आयूवर्ग के 17100 पुरुष और महिलाओं से उनकी राय जानी गई है। राय जानने के लिए महिलाओं और पुरुषों के पेशे और जनसंख्य़ा जैसे बिंदुओं को ध्यान में रखा गया है, कुल मिलाकर समाज के हर वर्ग से सर्वे के लिए सैंपल लिए गए हैं। सर्वे के लिए 8732 पुरुष और 8368 महिलाओं की राय ली गई है और सर्वे को 25 सितंबर से 12 नवंबर के दौरान यह सर्वे किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement