Thursday, May 02, 2024
Advertisement

गोवा में मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री पद के लिए लिए AAP की बड़ी घोषणा

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को गोवा में सभी समुदाय के लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जहां तक ​​सरकार में प्रतिनिधित्व का सवाल है तो भंडारी समुदाय की हमेशा उपेक्षा की गई जिनकी राज्य में अच्छी खासी आबादी है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 11, 2021 19:09 IST
Manish Sisodia, Deputy Chief Minister of Delhi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@AAPGOA Manish Sisodia, Deputy Chief Minister of Delhi

Goa Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को अगले साल 2022 में होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के लेकर बड़ा ऐलान किया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि गोवा में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा भंडारी समाज से होगा। सिसोदिया ने यहां प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अगर आप पार्टी गोवा में सत्ता में आती है तो उप मुख्यमंत्री ईसाई समुदाय से होगा। सिसोदिया ने आगे कहा कि 'मिशन यूनाइटेड' गोवा पूरे गोवा को एकजुट करेगा। 

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को गोवा में सभी समुदाय के लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जहां तक ​​सरकार में प्रतिनिधित्व का सवाल है तो भंडारी समुदाय की हमेशा उपेक्षा की गई जिनकी राज्य में अच्छी खासी आबादी है।

सिसोदिया ने कहा कि गोवा के इतिहास में आजादी के बाद सिर्फ एक बार एक भंडारी नेता मुख्यमंत्री बना है और वह भी केवल ढाई साल तक पद पर रह सके। उन्होंने कहा, ''हम विधानसभा में भंडारी समुदाय को प्रतिनिधित्व देना चाहते हैं।'' आप नेता ने कहा कि अगर पार्टी इस तटीय राज्य में सत्ता में आती है तो मंत्रिमंडल में ईसाइयों को भी उचित महत्व दिया जाएगा और समुदाय के एक व्यक्ति को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। राज्य में ईसाई समुदाय की आबादी लगभग 27 फीसदी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement