Sunday, April 28, 2024
Advertisement

क्या केजरीवाल ने माना योगी सरकार ने किया 'बेहतरीन काम'? बोले- AAP ने काम करने को मजबूर किया

अरविंद केजरीवाल ने यूपी सरकार द्वारा योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हुए काम के दावों का एक विज्ञापन ट्वीट किया गया है। इस तस्वीर में योगी सरकार द्वारा मुफ्त में दी गई सुविधाओं की जानकारी दी गई है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 30, 2021 13:37 IST
Arvind Kejriwal Shares Yogi Adityanath Work Advertisement says we changed politics क्या केजरीवाल ने - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ARVINDKEJRIWAL & PTI क्या केजरीवाल ने माना योगी सरकार ने किया 'बेहतरीन काम'? बोले- AAP ने काम करने को मजबूर किया

Highlights

  • यूपी चुनाव से पहले केजरीवाल ने साधा योगी सरकार पर निशाना
  • केजरीवाल ने ट्वीट किया योगी सरकार का विज्ञापन
  • केजरीवाल बोले- हमने काम करने को मजबूर किया

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की प्रमुख पार्टियां तो लगातार मेहनत कर ही रही हैं, वहीं अन्य राज्यों में अच्छी पैठ रखने वाले सियासी दलों ने भी अपनी संभावनाएं तलाश रही हैं। उन्हीं दलों में से एक है अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी। कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी में AAP और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन होने की संभावनाएं हैं।

इस सबके बीच अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की है लेकिन उनके ये ट्वीट उनपर ही उल्टा पड़ सकता है। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने यूपी सरकार द्वारा योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हुए काम के दावों का एक विज्ञापन ट्वीट किया गया है। इस तस्वीर में योगी सरकार द्वारा मुफ्त में दी गई सुविधाओं की जानकारी दी गई है।

अरविंद केजरीवाल ने इस तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "मुफ़्त? मुफ़्त? मुफ़्त? मुफ़्त? इतना सारा मुफ़्त? आप भी इतना सारा मुफ़्त देने लगे? आम आदमी पार्टी ने राजनीति तो बदल दी। नेता अभी तक सब कुछ बस अपने लिए मुफ़्त करते थे। अब ये नहीं चलेगा। आम आदमी पार्टी ने सबको मजबूर कर दिया। अब आपको जनता के लिए काम करना पड़ेगा।"

दरअसल विपक्षी दल लगातार ही अरविंद केजरीवाल पर 'मुफ्त सुविधाओं की राजनीति' करने का आरोप लगाते रहे हैं, ऐसे में एक तरफ केजरीवाल समर्थकों का कहना है कि केजरीवाल का ये ट्वीट भाजपा नेताओं के मुंह पर तमाचा है जो उनपर इस तरह के आरोप लगाते हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के समर्थकों कह रहे हैं कि केजरीवाल का ये ट्वीट दर्शाता है कि वो भी अब भी कहीं न कहीं ये मानने लगे हैं कि कोरोना संकट जब चरम पर था तब भाजपा की सरकारों ने आम जनमानस का साथ दिया। इस दौरान सरकार ने जनता का न सिर्फ मुफ्त टेस्ट किया बल्कि मुफ्त टीका, राशन और इलाज की भी व्यवस्था की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement