Monday, April 29, 2024
Advertisement

मेघालय चुनाव: विधानसभा अध्यक्ष हैं सबसे अमीर कैंडिडेट, कुल संपत्ति बढ़कर 146 करोड़ रुपये हुई

एडीआर और ‘मेघालय इलेक्शन वॉच’ ने उन 61 उम्मीदवारों की संपत्ति का विश्लेषण किया गया, जो इस चुनाव में भी किस्मत आजमा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार फिर चुनाव लड़ रहे इन 61 विधायकों की संपत्ति में औसत 77 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: February 22, 2023 15:56 IST
मेघालय विधानसभा...- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मेघालय विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह

शिलांग: मेघालय के विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनकी संपत्ति पिछले पांच साल में 68 प्रतिशत बढ़कर 146.31 करोड़ रुपये हो गई है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) और ‘मेघालय इलेक्शन वॉच’ की एक रिपोर्ट के अनुसार मेघालय में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मेरांग सीट से मैदान में उतरे यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के प्रमुख लिंगदोह ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में अपनी संपत्ति 87.26 करोड़ रुपये घोषित की थी।

61 विधायकों की संपत्ति में औसत 77% की वृद्धि

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले पांच साल में 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा के लिए 68 सदस्य चुने गए। 2018 के चुनावों में 60 उम्मीदवार जीते थे जबकि उसके बाद हुए उपचुनावों में आठ उम्मीदवारों को जीत मिली थी। एडीआर और ‘मेघालय इलेक्शन वॉच’ ने उन 61 उम्मीदवारों की संपत्ति का विश्लेषण किया गया, जो इस चुनाव में भी किस्मत आजमा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार फिर चुनाव लड़ रहे इन 61 विधायकों की संपत्ति में औसत 77 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

CM की संपत्ति में कितनी बढ़ोतरी?

मुख्यमंत्री कोनराड के.संगमा की संपत्ति में 164 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 2018 में उनकी संपत्ति 5.33 करोड़ रुपये थी, जो बढ़कर 14.06 करोड़ रुपये हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी मामलों के मंत्री स्निआवभलंग धर की संपत्ति में पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा 607 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) उम्मीदवार के रूप में नर्तियांग सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे धर ने 2018 में 6 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी, जो बढ़कर 45 करोड़ रुपये हो गई।

जेम्स पीके संगमा की संपत्ति 53 करोड़ रुपये
दादेंग्रे निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बिजली मंत्री जेम्स पीके संगमा की संपत्ति 2018 में 7 करोड़ रुपये थी, जो 568 प्रतिशत बढ़कर 2023 में 53 करोड़ रुपये हो गई। नेता प्रतिपक्ष मुकुल संगमा और उनकी पत्नी डीडी शिरा की संपत्ति 2018 में 13.59 करोड़ रुपये थी, जो 108 प्रतिशत बढ़कर 2023 में 28.21 करोड़ रुपये हो गई। एडीआर और ‘मेघालय इलेक्शन वॉच’ ने जिन 61 उम्मीदवारों की संपत्ति का विश्लेषण किया गया, उनमें एनपीपी के 28, यूडीपी के 12, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 10, भाजपा के सात और कांग्रेस व वीपीपी का एक विधायक शामिल है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement