Sunday, April 28, 2024
Advertisement

UP Election 2022 India TV Opinion Poll: यूपी में फिर से बनेगी BJP की सरकार, जानिए सपा को कितनी सीटें मिलेंगी?

इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ओपिनियन पोल के मुताबिक, 46 परसेंट लोगों ने योगी के काम को अच्छा बताया। 26 परसेंट के मुताबिक योगी सरकार का काम खराब था। 19 परसेंट ने सरकार के काम को संतोषजनक बताया। 9 परसेंट लोगों ने अपनी राय नहीं दी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 31, 2022 23:46 IST
Uttar Pradesh Assembly Election 2022 India TV-Ground Zero Research Opinion Poll - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Uttar Pradesh Assembly Election 2022 India TV-Ground Zero Research Opinion Poll 

Highlights

  • ओपिनियन पोल में यूपी में बीजेपी गठबंधन को 242 से 244 सीटें मिलने का अनुमान
  • सपा गठबंधन को 37 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान- ओपिनियन पोल
  • जानिए सीएम फेस की पसंद के बारे में क्या है लोगों की राय?

UP Election 2022 India TV Opinion Poll: यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में चुनाव होने वाले हैं। यूपी की 403 विधानसभा सीटों को लेकर किए गए इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। ओपिनियन पोल के लिए यूपी को 5 हिस्सों (पश्चिमी यूपी, रोहिलखंड, अवध, पूर्वांचल और बुंदेलखंड) में बांटा गया। 20 से 25 जनवरी के बीच 75 से ज़्यादा विधानसभा सीटों पर 12000 से ज़्यादा लोगों की राय ली गई। आप भी जानिए इस बार लोगों का मूड क्या है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी वहीं सपा 2107 के मुकाबले थोड़ा बेहतर स्थिति में होने का अनुमान है। 

यूपी में बीजेपी प्लस को 242 से 244 सीटें मिलने का अनुमान- ओपिनियन पोल

इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ओपिनियन पोल के मुताबिक, यूपी 2022 चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 242 से 244 सीटें, सपा गंठबंधन को 148 से 150 सीटें, बीएसपी को 4 से 6 सीटें, कांग्रेस को 3 से 5 सीटें और अन्य को 1-3 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को 42 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 37 प्रतिशत, बीएसपी को 13 प्रतिशत, कांग्रेस और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। 

रीजन वाइस जानिए क्या है स्थिति?

  • इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च ओपिनियन पोल के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के 21 ज़िलों की कुल 97 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 58 से 62 सीटें, सपा प्लस को 34 से 38 सीटें, बीएसपी को 0 से 2 सीटें, कांग्रेस और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है। पश्चिमी यूपी में इस बार बीजेपी प्लस को 40 फीसदी वोट मिल सकते हैं। समाजवादी पार्टी प्लस के खाते में 38 फीसदी वोट शेयर जाने का अनुमान है। वहीं BSP को 15 फीसदी, कांग्रेस को 3 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
  • इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च ओपिनियन पोल के मुताबिक, रोहिलखंड रीजन के 9 ज़िलों की कुल 52 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 22 से 24 सीटें, सपा प्लस को 28 से 30 सीटें, बीएसपी-कांग्रेस और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं रोहिलखंड में वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी गठबंधन को 33 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 43 प्रतिशत, बीएसपी को 16 प्रतिशत, कांग्रेस और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। 
  • इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च ओपिनियन पोल के मुताबिक, अवध रीजन के 18 जिलों की कुल 111 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 66 से 68 सीटें, सपा गठहबंधन को 39 से 41 सीटें, बीएसपी और कांग्रेस को 1 से 3 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं वोट शेयर की बात करें तो अवध रीजन में बीजेपी गठबंधन को 45 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 35 प्रतिशत, बीएसपी को 12 प्रतिशत, कांग्रेस को 5 प्रतिशत और अन्य को 3 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। 
  • इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ओपिनियन पोल के मुताबिक, बुंदेलखंड रीजन में 7 ज़िलों की 19 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 16 से 18 सीटें, सपा गठबंधन को 1 से 3 सीटें, बीएसपी-कांग्रेस और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है। बुंदेलखंड में बीजेपी गठबंधन को 49 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 31 प्रतिशत, बीएसपी को 12 प्रतिशत, कांग्रेस और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।  

जानिए सीएम फेस की पसंद के बारे में क्या है लोगों की राय?

2022 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री किसको देखना चाहते हैं? इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ओपिनियन पोल के मुताबिक, इस सवाल के जवाब में 38 परसेंट लोगों ने योगी आदित्यनाथ को चुना। 31 परसेंट के मुताबिक अखिलेश यादव अगले CM होने चाहिए। 13 परसेंट लोग मायावती को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। सिर्फ 6 परसेंट लोगों ने प्रियंका गांधी के नाम पर मुहर लगाई है। 

जानिए योगी आदित्यनाथ की सरकार को हमारे ओपिनियन पोल में पब्लिक ने कितने नंबर्स दिए

इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ओपिनियन पोल के मुताबिक, 46 परसेंट लोगों ने योगी के काम को अच्छा बताया। 26 परसेंट के मुताबिक योगी सरकार का काम खराब था। 19 परसेंट ने सरकार के काम को संतोषजनक बताया। 9 परसेंट लोगों ने अपनी राय नहीं दी।

जानिए यूपी चुनाव 2022 का पूरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश में चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 59 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 61 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा क्षेत्र हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement