Thursday, April 25, 2024
Advertisement

अमिताभ बच्चन को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, केंद्र सरकार ने किया ऐलान

अमिताभ बच्चन को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, केंद्र सरकार ने इस बात का ऐलान किया है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: September 24, 2019 19:55 IST
अमिताभ बच्चन को...- India TV Hindi
अमिताभ बच्चन को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, केंद्र सरकार ने किया ऐलान

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन  को इस साल का दादा साहब फाल्के सम्मान दिया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। जावडेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है- महानायक अमिताभ बच्चन जिन्होंने 2 पीढ़ियों को मनोरंजन और प्रेरणा दी है, उन्हें दादा साहब पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है। पूरा देश और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इससे बहुत खुश है। 

आपको बता दें, दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है, जो किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार का प्रारम्भ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दि-वर्ष 1969 से हुआ। उस वर्ष राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए आयोजित 17वें समारोह में पहली बार यह सम्मान अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया। वर्तमान में इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये और स्वर्ण कमल दिये जाते हैं।

दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित लोगों की लिस्ट

1969 में हिंदी फिल्मों में योगदान के लिए देविका रानी को ये पुरस्कार मिला था। इसके बाद 1970 में बंगाली फिल्ममेकर बी एन सरकार को ये सम्मान मिला। 1971 में एक्टर पृथ्वीराज कपूर को मरणोंपरांत ये सम्मान दिया गया। 1972 में बंगाली संगीतकार पंकज मलिक को और 1973 में तेलुगू निर्देशक बोम्मिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी को ये सम्मान मिला। 1975 में बंगाली निर्देशक-एक्टर धीरेन्द्रनाथ गांगुली क, 1976 में बंगाली एक्ट्रेस कानन देवी और 1977 में बंगाली लेखक-निर्देशक और छायाकार नितिन बोस को ये सम्मान दिया गया। इसके बाद बंगाली निर्देशक-संगीतकार रायचंद बोराल, निर्माता-निर्देशक सोहराब मोदी, अभिनेता, निर्देशक पैडी जयराज, संगीतकार नौशाद अली और तेलुगू एक्टर-फिल्ममेकर एल॰ वी॰ प्रसाद को दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया जा चुका है। इसके अलावा दुर्गा खोटे, सत्यजीत रे, वी शांताराम, बी॰ नागि रेड्डी, राज कपूर, अशोक कुमार, लता मंगेशकर, अक्किनेनी नागेश्वर राव, भालजी पेंढारकर और भूपेन हजारिका को भी दादा साहब से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवॉर्ड की लिस्ट में गीतकार मजरुह सुल्तानपुरी, अभिनेता दिलीप कुमार, डॉ॰ राजकुमार, शिवाजी गणेशन, कवि प्रदीप, बलदेव राज चोपड़ा, हृषिकेश मुखर्जी, आशा भोंसले, यश चोपड़ा, देव आनंद, मृणाल सेन, अदूर गोपालकृष्णन, श्याम बेनेगल, मन्ना डे, वी के मूर्ती, डी रामानायडू, के बालाचंदर, सौमित्र चटर्जी, प्राण, गुलजार, शशि कपूर, मनोज कुमार और कसीनथुनी विश्वनाथ को ये सम्मान दिया जा चुका है। साल 2017 में अभिनेता विनोद खन्ना को ये सम्मान दिया गया। साल 2018 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार अमिताभ बच्चन जी को मिलने वाला है।

Also Read:

पीएम मोदी ने ट्वीट कर ऋषि कपूर के अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी

Dream Girl Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement