Thursday, May 16, 2024
Advertisement

'हाथी मेरे साथी' की टीम को शांतनपारा जंगल में आई तबाही बाढ़ के बाद बदलना पड़ा था सेट

राणा दग्गुबाती, पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगाँवकर, जोया हुसैन की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' रिलीज के लिए तैयार है। 

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: March 16, 2021 16:58 IST
हाथी मेरे साथी- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE SCREENGRAB हाथी मेरे साथी

क्या आप जानते हैं फ़िल्म हाथी मेरे साथी की शूटिंग करना टीम के लिए जितना एक शानदार अनुभव था, उतना ही यह चुनौतीपूर्ण भी था। निर्देशक प्रभु सोलोमन ने बड़े पर्दे पर इस कहानी को देखने वाले दर्शकों को प्रामाणिक अनुभव देने के लिए गहरे घने जंगलों में स्थित कुछ वास्तविक स्थानों को शूटिंग के लिए चुना था। 

Ae Hawa Song: 'हाथी मेरे साथी' का दिल छू लेने वाला गाना 'ऐ हवा' हुआ रिलीज़

हाथी मेरे साथी की स्टार कास्ट राणा दग्गुबाती, पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगाँवकर और ज़ोया हुसैन ने साबित कर दिखाया कि वह एडवेंचरस टीम प्लेयर्स हैं जिन्होंने बड़ी ही शान से हर चुनौती का सामना किया है। प्रभु सोलोमन निर्देशन में बनी इस फ़िल्म के सेट पर मौजूद एक स्रोत ने साझा करते हुए बताया,"कोच्चि हवाई अड्डे से जंगल के करीब शहर तक पहुंचने में छह घंटे का लंबा समय लगता था, जहां हमें शूटिंग करनी थी। उस शहर से, लोकेशन तक एक घंटे की लंबी चढ़ाई-सड़क यात्रा थी। वह भी केवल फॉरेस्ट जीपों में की जा सकती थी, न कि कास्ट की लग्जरी कारों में। जंगल होने के कारण, क्रू को केवल शाम 5 बजे तक शूटिंग करने की अनुमति थी।  इसलिए कलाकारों को अधिकतम दिनों तक सुबह 5 बजे का कॉल टाइम दिया जाता था। " 

हाथी मेरे साथी

Image Source : YOUTUBE SCREENGRAB
हाथी मेरे साथी

राणा कहते हैं, "हमने केरल के कुछ सबसे कठिन स्थान 2-3 घने जंगलों में शूटिंग की है। शांतनपारा के पास का जंगल, जहाँ हमने पहले शूटिंग की थी, वह बाढ़ से नष्ट हो गया था, इसलिए हमें अपने शूट लोकेशन को दूसरे जंगल में रीलॉकेट करना पड़ा। इन लोकेशन पर पहुंचना, अपने आप मे चैलेंज था।" 

 Unfair and lovely: फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम प्रीतम जायसवाल, रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज के साथ करेंगे एक्टिंग  

टीम ने प्राकृतिक आपदाओं के कारण अपने उत्साह को कम किये बिना दूसरे जंगल में अपनी ऊर्जा को बरकरार रखा। और उन्होंने वास्तव में इस अनुभव का भरपूर आनंद लिया है। 

राणा ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा,"चुनौतीपूर्ण स्थानों के अलावा, तीन अलग-अलग भाषाओं में 30 से अधिक हाथियों के साथ शूटिंग करना एक रोमांचक अनुभव था।"

'रंगीला' के 25 साल बाद टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' में, ए आर रहमान, महबूब और अहमद खान करेंगे एक साथ काम 

इसमें कोई दो राय नहीं है कि राणा दग्गुबाती, पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगाँवकर, जोया हुसैन और अन्य कलाकारों सहित हाथी मेरे साथी के सभी क्रू सदस्य इस शूटिंग अनुभव को उम्रभर याद रखेंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement