Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. न्यूली वेड कपल वरुण धवन और नताशा दलाल के लिए करण जौहर का इमोशनल पोस्ट

न्यूली वेड कपल वरुण धवन और नताशा दलाल के लिए करण जौहर का इमोशनल पोस्ट

करण जौहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नताशा दलाल और वरुण धवन की शादी की फोटो पोस्ट की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jan 25, 2021 08:05 am IST, Updated : Jan 25, 2021 08:17 am IST
karan johar emotional post for Varun Dhawan-natasha dalal - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: KARANJOHAR वरुण धवन के लिए करण जौहर का इमोशनल पोस्ट 

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अलीबाग के आलीशान रिजॉर्ट 'द मेन्शन हाउस' में निजी समारोह में फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के साथ विवाह के बंधन में बंध गए। शादी में उनके परिवार के करीबी मित्रों ने शिरकत की। इस खास मौके पर फिल्म मेकर करण जौहर ने वरुण और नताशा के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

करण जौहर ने वरुण और नताशा की शादी की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'इस पोस्ट को लिखते समय मैं बहुत सारी भावनाओं और यादों से भर गया हूँ! मुझे आज भी याद है, जब इस बच्चे से गोवा में मुलाकात हुई थी। लंबे बाल, आंखों में बड़े सपने और एक स्वैग जो सेल्युलाइड पर विस्फोट होने की प्रतीक्षा कर रहा था! कुछ साल बाद उसने 'माई नेम इज खान' (MNIK) में मेरे साथ बतौर असिस्टेंट काम किया। मैंने चुपचाप उसकी दृढ़ निष्ठा का अवलोकन किया और यह भी कि कोई इतना उल्लासपूर्ण कैसे हो सकता है.. कभी-कभी अनजाने में।'

PHOTOS: शादी के बाद वरुण धवन पत्नी नताशा के साथ मीडिया के सामने आए पहली बार, देखिए तस्वीरें

करण जौहर ने आगे लिखा, 'जब उसने मेरे लिए पहली बार कैमरे का सामना किया तो मैंने उसके लिए तुरंत प्यार और देखभाल की एक सुरक्षात्मक भावना विकसित की। लगभग एक अभिभावक की भूमिका को स्वीकार करते हुए। वह भावना आज बहुतायत में जीवित हो गई, जब मैंने उसे विश्वास और प्रतिबद्धता की पवित्र अग्नि के चारो ओर अपनी प्रिय के साथ चलते देखा। मेरा लड़का बड़ा हो गया है और अपने जीवन में इस खूबसूरत दौर के लिए तैयार है। मेरे प्यारे नताशा और वरुण को बधाई! मेरा आशीर्वाद और प्यार हमेशा के लिए। लव यू।'

जैकी भगनानी ने दी बधाई 

अभिनेता जैकी भगनानी ने भी वरुण और नताशा को शादी की बधाई दी है। उन्होंने दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत के लिए दोनों को शुभकामनाएं। भाई वरुण तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। यहां कुछ लव स्टोरीज हैं, जो प्यार पर यकीन दिलाती हैं, ये उनमें से एक है। जिंदगी भर की खुशियों और प्यार के लिए दोनों को बधाई।'

वरुण ने शेयर की शादी की तस्वीर 

शादी के बाद वरुण ने अपनी वाइफ नताशा के साथ फोटो शेयर की और इस इमेज को कैप्शन दिया, 'लाइफ लॉन्ग लव अब ऑफिशियल हो गया।' वरुण और नताशा ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में रविवार को अलीबाग में शादी कर ली।

वरुण धवन की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, पत्नी नताशा का हाथ थामे आए नजर

विवाह समारोह में करण जौहर, जोआ मोरानी, कुणाल कोहली और शशांक खेतान सहित दूल्हे के फिल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा दोस्त मौजूद थे। वरवधू ने मीडिया के लिए लड्डू भी भेजे जो उन्हें समारोह स्थल के बाहर क्लिक करने का इंतजार कर रहे थे।

वरुण धवन और नताशा दलाल

Image Source : YOGEN SHAH
वरुण धवन और नताशा दलाल 

रविवार को होने वाली शादी के लिए विवाह स्थल अलीबाग के मेंसन रिसोर्ट में समारोह 22 जनवरी से ही चल रहा था।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement