Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2025 के अंत में एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया है, जो अब तक कोई भी भारतीय पेसर छू नहीं पाया था। भले ही व्यक्तिगत और टीम प्रदर्शन के लिहाज से 2025 उनके लिए पूरी तरह उम्मीदों के मुताबिक न रहा हो, लेकिन ICC टेस्ट रैंकिंग में उन्होंने इतिहास रचने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
ICC की ताजा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग के मुताबिक, बुमराह ने 2025 का समापन नंबर-1 गेंदबाज के तौर पर किया। इसके साथ ही वह लगातार दो सालों तक शीर्ष रैंक पर रहने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने 2024 का अंत भी दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज के रूप में किया था।
बुमराह से पहले यह उपलब्धि सिर्फ आर अश्विन के नाम दर्ज थी। अनुभवी स्पिनर अश्विन ने 2015 और 2016 में लगातार दो साल टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रहते हुए साल का अंत किया था। इसके अलावा वह 2023 में भी नंबर-1 गेंदबाज रहे थे। दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी भी 1973 के अंत तक टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए थे। हालांकि, अश्विन और बेदी दोनों स्पिन गेंदबाज हैं। ऐसे में बुमराह पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने लगातार दो साल तक टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान बनाए रखा।
साल 2025 में ऐसा रहा प्रदर्शन
आंकड़ों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 2025 में 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 22.16 के शानदार औसत से 31 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने तीन बार पांच विकेट हॉल भी अपने नाम किए, जो उनकी वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी की काबिलियत को दर्शाता है। लगातार दो साल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज बने रहना न सिर्फ बुमराह की काबिलियत, बल्कि भारतीय तेज गेंदबाजी के बढ़ते कद को भी दर्शाता है।
तीनों फॉर्मेट में क्या है बुमराह की रैंकिंग?
जसप्रीत बुमराह जहां ICC टेस्ट रैंकिंग में 879 रेटिंग के साथ शीर्ष पर है तो वहीं, ODI रैंकिंग में वह टॉप-100 गेंदबाजों में भी शुमार नहीं हैं। इसके पीछे की वजह बुमराह का ODI मैच कम खेलना है। बुमराह ने 2 साल से कोई ODI मैच नहीं खेला है। उनका आखिरी ODI मैच अहमदाबाद में खेला गया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता था। T20I गेंदबाजों की रैंकिंग की बात की जाए तो बुमराह 18वें पायदान पर हैं।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली के बिना दिल्ली का हुआ बुरा हाल, फिर फ्लॉप हुए पंत, टीम को मिली पहली हार
क्रिस लिन ने इस टी20 टूर्नामेंट में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज