विजय देवरकोंडा ने अपनी रोम छुट्टियों की तस्वीरों का एक फोटो डंप शेयर करके अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। इन तस्वीरों में कोलोसियम जैसी मशहूर जगहें, एक ट्रेन जर्नी और अपने दोस्तों के साथ मस्ती भरे पल शामिल थे। इस पोस्ट ने तुरंत लोगों का ध्यान खींचा और इस बारे में अटकलें लगने लगे कि क्या वह अपनी होने वाली लाइफ पार्टनर रश्मिका मंदाना के साथ छुट्टियां मना रहे थे, जिन्होंने पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर रोम की तस्वीरें और वीडियो शेयर की थीं।
विजय देवरकोंडा संग रश्मिका मंदाना ने मनाया न्यू ईयर
कैरोसेल पोस्ट में विजय देवरकोंडा ने लिखा, 'हैप्पी न्यू ईयर मेरे प्यारे दोस्तों। हम सब साथ में बड़े हों, जिंदगी में अच्छी यादें बनाएं, अच्छे काम करें, प्यार और खुशी फैलाएं। आप सभी को ढेर सारा प्यार।' हालांकि, इस पोस्ट का कमेंट बॉक्स सिर्फ इसी बात की ओर इशारा कर रहा है कि रोम में विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना साथ में थे, लेकिन वेकेशन पोस्ट का दिन अलग चुना।

विजय देवरकोंडा का पोस्ट बना चर्चा का विषय
सोशल मीडिया पोस्ट पर हमेशा बाज की तरह पैनी नजर रखने वाले यूजर्स ने विजय की पोस्ट पर रिएक्ट किया और रश्मिका के होने वहां मौजूद होने का दावा किया। एक फोटो को देख कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्हें उनकी परछाई दिखी, जबकि दूसरी फोटो में फैंस ने अंदाजा लगाया कि वह विजय को पीछे से गले लगा रही होंगी और उनके दोस्त बैकग्राउंड में हंस रहे थे। जब से उन्होंने ये तस्वीरें पोस्ट की हैं तब से फैंस के बीच यही चर्चा शुरू हो रही है। एक यूजर ने लिखा, '5वीं तस्वीर में रश्मिका है।'
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की शादी
साउथ इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल में से एक विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों 26 फरवरी, 2026 को राजस्थान के उदयपुर में शादी कर सकते हैं। सगाई की तरह ही, विजय और रश्मिका शादी भी निजी रखना चाहते हैं।
ये भी पढे़ं-
दो करीबी दोस्तों की मौत से टूट गईं आरती सिंह, गहरे सदमे से जूझ रहीं एक्ट्रेस