Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. गजब है! BMC चुनाव के लिए बीजेपी नेता ने भरा फर्जी फॉर्म, इलेक्शन कमीशन ने कर लिया एक्सेप्ट

गजब है! BMC चुनाव के लिए बीजेपी नेता ने भरा फर्जी फॉर्म, इलेक्शन कमीशन ने कर लिया एक्सेप्ट

बीजेपी ने पहले शिल्पा केलुस्कर को AB फॉर्म दिया था। लेकिन बाद में पार्टी ने उसे वापस ले लिया। फिर पता चला कि शिल्पा केलुस्कर ने डुप्लीकेट AB फॉर्म तैयार करके एप्लीकेशन के साथ अटैच कर दिया।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Khushbu Rawal Published : Jan 01, 2026 11:51 am IST, Updated : Jan 01, 2026 11:51 am IST
duplicate ab form- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT नकली AB फॉर्म

मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महानगरपालिका चुनाव के लिए बीजेपी से टिकट न मिलने पर पार्टी की एक बागी नेता ने मुंबई में डुप्लीकेट AB फॉर्म अटैच किया है और उससे भी बड़ी बात ये है कि चुनाव आयोग ने उसे एक्सेप्ट भी कर लिया। यह घटना वार्ड नंबर 173 में हुई। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम ने शिकायत की है कि शिल्पा केलुस्कर ने डुप्लीकेट AB फॉर्म अटैच किया है। साटम ने इलेक्शन कमीशन को लेटर लिखकर फॉर्म कैंसिल करने की मांग की।

जानें पूरा मामला

दरअसल, शिल्पा केलुस्कर मुंबई के वार्ड 173 से बीजेपी की उम्मीदवार थीं। लेकिन उन्हें ऑफिशियल AB फॉर्म नहीं दिया गया इसलिए, उन्होंने विरोध किया और पार्टी का डुप्लीकेट AB फॉर्म अटैच करके नामांकन भर दिया। जब मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने इलेक्शन कमीशन से इसकी शिकायत की। उन्होंने इस बारे में म्युनिसिपल इलेक्शन कमीशन को लेटर लिखा और शिल्पा केलुस्कर की एप्लीकेशन कैंसिल करने की मांग की।

fake ab form

Image Source : REPORTER INPUT
BJP नेता ने मुंबई में भरा फर्जी AB फॉर्म।

बीजेपी ने पहले AB फॉर्म दिया, फिर वापस लिया

बता दें कि बीजेपी ने पहले शिल्पा केलुस्कर को AB फॉर्म दिया था। लेकिन बाद में पार्टी ने उसे वापस ले लिया। फिर पता चला कि शिल्पा केलुस्कर ने डुप्लीकेट AB फॉर्म तैयार करके एप्लीकेशन के साथ अटैच किया था। इस बारे में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इलेक्शन कमीशन में पहले ही शिकायत दर्ज करा दी गई है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव: 29 नगर निगम कुल कितने हैं उम्मीदवार, यहां जानें पूरा डेटा

क्या मुंबई का मेयर उत्तर भारतीय होगा? बीजेपी नेता के बयान से सियासत गरमाई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement