Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

ऑस्कर के लिए दावेदारों की लिस्ट में शामिल ‘एम.एस.धोनी...’ और ‘सरबजीत’

ऑस्कर अवार्ड के लिए नामांकित किया जाना किसी भी फिल्म के लिए अपने आप में ही एक बड़ी बात है। ऑस्कर पुरस्कार पाने के योग्य 336 फीचर फिल्मों की लंबी सूची में भारतीय बायोपिक फिल्मों ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘सरबजीत’ ने जगह बना ली है।

India TV Entertainment Desk
Published on: December 22, 2016 20:30 IST
dhoni- India TV Hindi
dhoni

लॉस एंजिलिस: बॉलीवुड में इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई रिलीज हुई हैं जिन्होंने दुनियाभर से खूब वाहवाही लूटी है। लेकिन ऑस्कर अवार्ड के लिए नामांकित किया जाना किसी भी फिल्म के लिए अपने आप में ही एक बड़ी बात है। ऑस्कर पुरस्कार पाने के योग्य 336 फीचर फिल्मों की लंबी सूची में भारतीय बायोपिक फिल्मों ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और सरबजीत ने जगह बना ली है। एंटरटेनमेंट वीकली के अनुसार अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आट्र्स एंड साइंसेस ने बुधवार को सर्वश्रेष्ठ पिक्चर ऑस्कर की दावेदार फिल्मों की सूची जारी की।

इसे भी पढ़े:- पाकिस्तान में नई बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रीनिंग में अभी लगेगा वक्त

2016 अकेडमी पुरस्कारों की सूची में शामिल होने के लिए यह आवश्यक है कि फीचर फिल्म लॉस एंजिलिस काउंटी के वाणिज्यिक थियेटर में एक जनवरी से 31 दिसंबर के बीच लगातार सात दिनों तक दिखाई गई हो। थियेटर में 35 एमएम या 70 एमएम या किसी अन्य योग्य डिजिटल फार्मेट में दिखाई गई फिल्म की अवधि 40 मिनट से अधिक होनी चाहिए।

सुशांत सिंह राजपूत एवं रणदीप हुड्डा अभिनीत फिल्मों के अलावा भारतीय अमेरिकी फिल्मकार मीरा नायर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘क्वीन ऑफ कात्वे’ भी सूची में शामिल है। ऑस्कर पुरस्कार विजेता लुपिता न्योंगओ, डेविड ओयेलोवो और नवोदित मदीना नालवांगास ने इस फिल्म में अभिनय किया है। यह फिल्म ग्रामीण यूगांडा की एक लड़की के प्रेरणादायक जीवन एवं वास्तविक घटनाक्रमों पर आधारित है।

इस सूची में शामिल फिल्मों में ‘ला ला लैंड’, ‘मूनलाइट’, ‘मैनचेस्टर बाय द सी’, ‘सायलेंस’, ‘अराइवल’ और ‘हैकशॉ रिच’ मजबूत दावेदार हैं। सुपरहीरो फिल्में ‘डेडपूल’, ‘सुसाइड स्क्वैड’, ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वार एवं एक्स मैन: अपाकलिप्स’ भी सूची में शामिल हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement