Thursday, May 16, 2024
Advertisement

आर.बाल्की कभी नहीं बनाना चाहते थे बायोपिक, लेकिन इस वजह से किया 'पैडमैन' पर काम

बॉलीवुड में कई हस्तियों पर बायोपिक देखने को मिल चुकी हैं, और इन्हें दर्शकों के बीच काफी पसंद भी किया जाता है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ फिल्मकार आर.बाल्की का कहना है कि वह कभी किसी की भी जिंदगी पर फिल्म नहीं बनाना चाहते। बाल्की का कहना है कि वह कभी...

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: January 02, 2018 23:49 IST
balki- India TV Hindi
balki

मुंबई: पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड में कई हस्तियों पर बायोपिक देखने को मिल चुकी हैं, और इन्हें दर्शकों के बीच काफी पसंद भी किया जाता है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ फिल्मकार आर.बाल्की का कहना है कि वह कभी किसी की भी जिंदगी पर फिल्म नहीं बनाना चाहते। बाल्की का कहना है कि वह कभी बायोपिक फिल्म नहीं बनाना चाहते थे। हालांकि, बाल्की ने कहा कि उन्होंने ‘पैडमैन’ फिल्म बनाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि इससे उन्हें अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी की कहानी बयान करने के बहाने माहवारी जैसे अहम मुद्दे के बारे में बताने और बात करने का मौका मिल गया।

बता दें कि बाल्की को इंडस्ट्री में ‘चीनी कम’, ‘पा’, ‘शमिताभ’ और ‘की एंड का’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। बाल्की की निर्देशन में बनी फिल्म ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ  रहे हैं। यह फिल्म तमिलनाडु के मुरुगनाथम की कहानी है, जिसमें कल्पना का पुट भी है। मुरुगनाथम ने अपने गांव की महिलाओं के लिए सस्ते सैनिटरी नैपकिन बनाए।

बाल्की ने बताया, ‘‘मैं कभी ‘बायोपिक’ नहीं बनाना चाहता था। मैं अपनी काल्पनिक कहानियों पर काम करना चाहता था, लेकिन यह विषय बड़ा अच्छा था। इस शख्स की जिंदगी प्रेरणादायक है। सैनिटरी पैड जैसे विषय पर आपको मुख्यधारा की फिल्म कहां मिलेगी? मुझे लगा कि यह एक अच्छा मौका है, इसलिए मैंने इसे लपक लिया।’’ ‘पैडमैन’ में सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी अहम भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement