Monday, April 29, 2024
Advertisement

विज्ञापन के कारण मुसीबत में पड़े शाहरुख खान, कोर्ट ने भेजा नोटिस

शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं। लेकिन इसी दौरान अब उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी की एक अदालत ने शेविंग क्रीम का भ्रामक प्रचार करने को लेकर दिए गए...

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: August 03, 2017 7:10 IST
Shah Rukh Khan- India TV Hindi
Shah Rukh Khan

भोपाल: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं। लेकिन इसी दौरान अब उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी की एक अदालत ने शेविंग क्रीम का भ्रामक प्रचार करने को लेकर दिए गए आवेदन पर किंग खान सहित तीन अन्य को नोटिस जारी कर 26 अगस्त को अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। शाहरुख पर आरोप है कि वे एक शेविंग क्रीम का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। याचिकाकर्ता राजकुमार पांडे ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया, "उन्होंने एक शेविंग क्रीम का उपयोग किया, जिसका विज्ञापन करते हुए शाहरुख खान उसे सबसे अच्छी क्रीम बताते हैं।" पांडे ने इस क्रीम का उपयोग किया तो उनके चेहरे पर छाले पड़ गए।

पांडे ने इस भ्रामक प्रचार और अपने चेहरे पर पड़े छालों का हवाला देते हुए न्यायाधीश काशीनाथ सिंह की अदालत में आवेदन दिया, जिसमें कहा गया है कि शाहरुख खान जिस क्रीम को देश की नंबर वन क्रीम बता रहे हैं, उसका उपयोग करने से उनके चेहरे पर छाले पड़े, उसका उन्होंने अस्पताल में इलाज कराया।

पांडे के मुताबिक, उन्होंने क्रीम का फूड एंड ड्रग्स विभाग से जांच कराई तो उसमें क्रीम घटिया स्तर की पाई गई। उनके आवेदन पर अदालत ने शाहरुख खान व कंपनी सहित दो अन्य को नोटिस जारी कर 26 अगस्त को अदालत में अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। (दिलीप कुमार की तबियत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement