Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्रुति हासन ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब- 'मैंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है और मुझे कोई शर्मिंदगी नहीं है...'

श्रुति हासन ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब- 'मैंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है और मुझे कोई शर्मिंदगी नहीं है...'

श्रुति हासन जल्द ही शॉर्ट फिल्म 'देवी' में नज़र आएंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 28, 2020 02:53 pm IST, Updated : Feb 28, 2020 02:54 pm IST
shruti haasan- India TV Hindi
श्रुति हासन 

एक्ट्रेस श्रुति हासन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी फोटो का कोलाज शेयर कर ट्रोल्स पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी की बात को स्वीकार करते हुए ये बताया कि इसको लेकर उनके मन में कोई शर्मिंदगी नहीं है।

श्रुति हासन ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'मैं अन्य लोगों के विचारों के अनुसार नहीं चलती। किसी को लगता है कि मैं मोटी दिखती हूं। कुछ लोगों को मैं पतली लगती हूं। ये फोटो तीन दिन पुरानी है। मुझे यकीन है कि मैं जो कहने जा रही हूं, उससे महिलाएं भी सहमत होंगी। मैं ज्यादातर समय हार्मोन्स की दया पर मानसिक और शारीरिक तौर पर निर्भर हूं। पिछले कई सालों से इनके साथ सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रही हूं। ये आसान नहीं है। दर्द आसान नहीं है। शारीरिक बदलाव आसान नहीं है, लेकिन मेरी जर्नी के बारे में बात करना आसान हो गया है।'

काजोल समेत 9 एक्ट्रेसेस की शॉर्ट फिल्म 'देवी' का नया पोस्टर आया सामने, 24 फरवरी को रिलीज होगा टीज़र

34 साल की एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'कोई भी आम या मशहूर शख्स इस पोजिशन पर नहीं है कि वो दूसरों को जज कर सके। और ये सही भी नहीं है। मैं ये बता कर खुशी महसूस कर रही हूं कि मेरी जिंदगी.. मेरा चेहरा.. और हां, मैंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है और मुझे इस बात को स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है। क्या मैं इसे बढ़ावा दे रही हूं? नहीं मैं इसके खिलाफ हूं? नहीं.. ये मेरे जीने का तरीका है। सबसे बड़ा उपकार हम खुद के लिए और दूसरों के लिए ये कर सकते हैं कि बदलाव व अपने शरीर-मन के मूवमेंट को स्वीकार करना सीखें। प्यार फैलाओ और शांत रहो। मैं रोजाना सिर्फ अपने लिए प्यार करना सीख रही हूं, क्योंकि मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेम कहानी खुद के साथ है और मुझे उम्मीद है कि आप भी हैं।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। वो शॉर्ट मूवी 'देवी' में काजोल, नेहा धूपिया और नीना कुलकर्णी समेत कई अन्य हस्तियों के साथ नज़र आएंगी। ये फिल्म 2 मार्च को रिलीज हो रही है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement