Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'अक्सर 2' में आइटम सॉन्ग करने को लेकर सोफिया हयात ने तोड़ी चुप्पी

'अक्सर 2' में आइटम सॉन्ग करने को लेकर सोफिया हयात ने तोड़ी चुप्पी

अनंत महादेवन के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘अक्सर 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया है, इसके बाद से ही फिल्म को लेकर काफी चर्चा होने लगी है। लेकिन कहा जा रहा था कि इनके अलावा फिल्म में मॉडल से नन बनीं सोफिया हयात भी नजर आने वाली हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 31, 2017 10:47 am IST, Updated : Aug 31, 2017 10:47 am IST
sofia- India TV Hindi
sofia

मुंबई: फिल्मकार अनंत महादेवन के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म अक्सर 2 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया है, इसके बाद से ही फिल्म को लेकर काफी चर्चा होने लगी है। फिल्म में जरीन खान, गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन कहा जा रहा था कि इनके अलावा फिल्म में मॉडल से नन बनीं सोफिया हयात भी नजर आने वाली हैं। दरअसल खबरों के मुताबिक वह इसमें एक आइटम करती हुई दिखाई देने वाली थीं। लेकिन अब इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सोफिया ने इन्हें अफवाह बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है।

उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म में कोई आइटम सॉन्ग नहीं कर रही हैं। सोफिया ने कहा, "इस गाने के बारे में अफवाहें हैं। मेरे दोस्त मुझसे इस बारे में पूछ रहे हैं। अगर निर्माता मुझसे इसके लिए कहते हैं तो मैं जरूर करना पसंद करूंगी। मैं आइटम नंबर के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि मैंने पहले कोई आइटम नंबर नहीं किया है।" बता दें कि यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है।

फिल्म के बारे में महादेवन ने कहा, "सस्पेंस और रहस्य को किसी कहानी में बारीकी से बुनने की आवश्यकता होती है। किरदारों और परिस्थितियों की अनिश्चितता दर्शकों को बांध कर रखती है, और दर्शक इस बात का अनुमान लगाते रहते हैं कि आगे क्या होने वाला है।" गौरतलब है कि यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। ('मिस्टर नटवरलाल' के बाद अमिताभ को दी गई थी ये सलाह)

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement