Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Happy Phirr Bhag Jayegi Teaser: इस बार डायना के साथ सोनाक्षी ने भी बांधे जूते

Happy Phirr Bhag Jayegi Teaser: इस बार डायना के साथ सोनाक्षी ने भी बांधे जूते

डायना पेंटी की फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' ने दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूब वाहवाही लूटी थी। पिछले कुछ वक्त से फिल्म के सीक्वल को लेकर भी काफी चर्चा बनी हुई है। अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। दरअसल इसका सीक्वल 'हैप्पी फिर भाग जाएगी'...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 21, 2018 7:39 IST
Diana Sonakshi- India TV Hindi
Diana Sonakshi

मुंबई: वर्ष 2016 में आई डायना पेंटी की फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' ने दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूब वाहवाही लूटी थी। पिछले कुछ वक्त से फिल्म के सीक्वल को लेकर भी काफी चर्चा बनी हुई है। अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। दरअसल इसका सीक्वल 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' 24 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसके पहले भाग में भगौड़ी दुल्हन की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री डायना पेंटी सीक्वल के साथ वापसी कर रही हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म में डायना के अलावा अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। वह भी एक भगौड़ी दुल्हन की भूमिका निभाने वाली हैं।

डायना ने मंगलवार को ट्वीट किया, "अब पता चला कि अकेली मैं ही हैप्पी नहीं हूं। एक और है जो भाग खड़ी हुई है। जूते बांध लो सोनाक्षी सिन्हा। 'हैप्पी फिर भाग जाएगी'। 24 अगस्त।" फिल्म के पहले भाग का निर्देशन कर चुके मुदस्सर अजीज इसके सीक्वल के भी निर्देशक हैं। यह गायक जस्सी गिल की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी।

उन्होंने ट्वीट किया, "इस खबर को आप लोगों से शेयर करते हुए रोमांच और गर्व महसूस हो रहा है। मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' 24 अगस्त को रिलीज होगी।" बता दें कि फिल्म में अभय देओल, अली फजल और जिम्मी शेरगिल प्रमुख जैसे सितारों को अहम भूमिकाओं में देखा जाने वाला है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement