Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब सोनाली बेंद्रे ने बेटे को दी अपने कैंसर की जानकारी, तस्वीर पोस्ट कर बताया कैसा था रिएक्शन

जब सोनाली बेंद्रे ने बेटे को दी अपने कैंसर की जानकारी, तस्वीर पोस्ट कर बताया कैसा था रिएक्शन

सोनाली बेंद्रे इन दिनों कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही हैं। इसके इलाज के लिए वह फिलहाल वह न्यूयॉर्क में हैं। हालांकि इस दौरान भी वह सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहनेवालों के साथ जुड़ी हुई हैं। वह लगातार अपने तस्वीरें और वीडियो पोस़्ट कर अपने स्वास्थय के बारे में जानकारी दे रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 19, 2018 02:21 pm IST, Updated : Jul 19, 2018 02:21 pm IST
Sonali Bendre- India TV Hindi
Sonali Bendre

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इन दिनों कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही हैं। इसके इलाज के लिए वह फिलहाल वह न्यूयॉर्क में हैं। हालांकि इस दौरान भी वह सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहनेवालों के साथ जुड़ी हुई हैं। वह लगातार अपने तस्वीरें और वीडियो पोस़्ट कर अपने स्वास्थय के बारे में जानकारी दे रही हैं। पिछले ही दिनों सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी, जिनमें वह इलाज के चलते अपने बाल कटवाती हुई दिख रही थीं। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में उनका परिवार पूरा साथ दे रहा है। अब एक बार फिर से सोनाली ने अपनी एक और तस्वीर शेयर की है। इसमें वह बेटे रणवीर के साथ नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सोनाली ने एक इमोशनल संदेश भी लिखा है। सोनाली ने इस तस्वीर के साथ बताया कि जब बेटे रणवीर को उनकी इस बीमारी के बारे में पता चला तो उसका रिएक्शन कैसा था। सोनाली ने लिखा, "12 साल, 11 महीने और 8 दिन पहले जब वह पैदा हुआ मेरे प्यारे रॉक ने मेरे दिल पर कब्जा कर लिया। मैंने और गोल्डी ने हमेशा उसकी हर खुशी का ध्यान रखा है। मैं जानती थी कि उसे सब कुछ बताना जरूरी है, हमारा बड़ा असंमजस था कि क्या और कैसे बताएं।"

उन्होंने आगे लिखा, "मैं हमेशा से उसके साथ ईमानदार रही हूं। लेकिन बार चीजें कुछ अलग थीं। जब उसे यह खबर मिली तो उनसे पूरी मेच्योरिटी और साहस के साथ हर चीज को समझा, उसने मुझे कमजोर नहीं पड़ने दिया। अब हम साथ में वक्त बिता रहे हैं। उसकी छुट्टियां चल रही हैं और उसकी नटखट हरकतें मुझे ठीक होने में मदद करेंगी।"

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement