Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वरुण धवन-सारा अली खान की कुली नं 1 का गाना ‘तुझको मिर्ची लगी’ हुआ रिलीज़

वरुण धवन-सारा अली खान की कुली नं 1 का गाना ‘तुझको मिर्ची लगी’ हुआ रिलीज़

सारा अली खान और वरुण धवन की फिल्म 'कुली नंबर 1' से 'तुझको मिर्ची लगी' गाना रिलीज हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Dec 21, 2020 12:52 pm IST, Updated : Dec 21, 2020 12:55 pm IST
varun sara- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE SCREENGRAB ‘तुझको मिर्ची लगी’ हुआ रिलीज़

हर 90 के दशक के बच्चे, जो डेविड धवन की फिल्मों के फैन हैं उन्हें इस गाने का बेसब्री से इंतजारर था। जी हां हम बात कर रहे हैं वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 के गाने तुझको मिर्ची लगी का। यहा गाना मसालेदार संस्करण में वापरा आ गया है। अमेजन प्राइम वीडियो ने आज अपनी अपकमिंग कुली नंबर 1 से 'तुझको मिर्ची लगी' ट्रैक को रिलीज कर दिया है। इस गाने के जरिये सभी को यादों के गलियारों में ले जाकर, मूल गायक, कुमार सानू और अलका याग्निक की जादू को फिर से दोहराया है जैसा उन्होंने 1994 की क्लासिक में किया था। 

मिर्ची से भरपूर इस मसालेदार गाने में सभी की नज़रें वरुण धवन और सारा अली खान पर हैं क्योंकि उन्होंने गोविंदा और करिश्मा कपूर जैसे डांस करने के लिए उनके कदम पर कदम रखने का प्रयास किया हैं। लालो जॉर्ज - डीजे चतस द्वारा रचित, मूल गीत को आनंद-मिलिंद द्वारा संगीतबद्ध किया गया था और गीत समीर द्वारा लिखे गए थे।

क्रिसमस के बहुप्रतीक्षित रिलीज के गाने के नए संस्करण के बारे में बोलते हुए, निर्देशक डेविड धवन ने कहा, "मूल कुली नंबर 1 के गाने बेहद लोकप्रिय और सदाबहार हैं, और मुझे लगता है की इन गानों ने इस फिल्म की मदद की है। मैं हमेशा से स्पष्ट था , कि अगर मैंने कभी इस फिल्म को दोबारा बनाया तो मैं इन ब्लॉकबस्टर गीतों का उपयोग करूंगा। मूल गाने संगीत निर्देशक आनंद मिलिंद द्वारा बनाए गए थे और गीत समीर ने लिखे थे, जो मेरे दिल के बहुत करीब हैं। हमने नए कुली नंबर 1 में इन गीतों को शामिल करके बहुत सारे काम एक साथ किए हैं , यह इसे लौटाकर उनको धन्यवाद देने का मेरा तरीका था।" 

200 देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेंबर्स 25 दिसंबर को कुली नंबर 1 के विश्व प्रीमियर को विशेष रुप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख कर सकते हैं।

 गाना यहां देखें:

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement