Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 125 करोड़ का ठुकराया ऑफर, क्यों ओटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे आमिर खान अपनी फिल्म, खुद बताई वजह

125 करोड़ का ठुकराया ऑफर, क्यों ओटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे आमिर खान अपनी फिल्म, खुद बताई वजह

Aap Ki Adalat: आमिर खान ने बीते रोज इंडिया टीवी के खास प्रोग्राम 'आप की अदालत' में अपनी फिल्म सितारे जमीं को लेकर खुलकर बात की। साथ ही बताया कि ये फिल्म ओटीटी पर क्यों नहीं रिलीज हो रही है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 15, 2025 9:35 IST, Updated : Jun 15, 2025 9:35 IST
Aamir Khan
Image Source : INSTAGRAM आमिर खान

देश के सबसे पॉपुलर टीवी शो 'आप की अदालत' में आमिर खान ने कई अहम बातों पर खुलकर चर्चा की। शो के होस्ट और इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दिए और दर्शकों की तालियां बटोरीं। इस बातचीत के दौरान आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीं पर' को ओटीटी पर रिलीज नहीं करने का भी कारण बताया। साथ ही बताया कि क्यों उन्होंने 125 करोड़ रुपयों की डील भी ठुकरा दी और अपनी फिल्म के रिलीज को केवल सिनेमाघरों तक ही सीमित करने का फैसला लिया है। 

क्यों ठुकराई 125 करोड़ रुपयों की डील

आमिर खान ने बताया कि उन्होंने 60 और 125 करोड़ रुपयों की मोटी रकम को भी मना कर दिया और अपनी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज के लिए हामी नहीं भरी। आमिर खान बताते हैं, 'मैं फिल्म के ओटीटी रिलीज के खिलाफ हूं। मैं बड़ा लॉयलिस्ट हूं थियेटर्स का, मैं आज जहां बैठा हूं तो केवल सिनेमाघरों की वजह से। सिनेमाघरों से मैं अपनी पीठ नहीं मोड़ सकता। आज जो वक्त है, हमने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है। हमने छोटा विंडो कर दिया है।' आमिर खान ने अपनी बात को उदाहरण से समझाते हुए एक गिलास उठाया और कहा, 'मैं आपको बोलूंगा कि ये गिलास आप मुझसे खरीद लीजिए। लेकिन अगर आप नहीं खरीदेंगे तो मैं 8 हफ्तों बाद ये आपके घर पर छोड़ जाऊंगा तो क्यों खरीदोगे आप लोग। फिल्मों में भी यही हो रहा है। आप हमारी फिल्में देखने आ जाओ, नहीं आओगे तो हम आपके घर आ जाएंगे। इससे होता है कि लोग बोलते हैं कि आ जाओ भाई घर पर हम क्यों आएं थियेटर में। इससे थियेटर्स का पूरा धंधा ही खत्म हो जाएगा। ये बहुत दुख की बात है, हम सब थियेटर्स में फिल्में देखकर बड़े हुए हैं। सिनेमाघर का एक जादू होता है, अंधेरा होता है आप 300-400 लोगों के साथ बैठकर फिल्म देखते हैं, साथ हंसते हैं और साथ रोते हैं। अगर फिल्म पसंद नहीं आई तो सभी लोग मिलकर गाली देते हैं। मेरा ये मानना है कि सिनेमाघर में ही फिल्म देखनी चाहिए।'

6 महीने बाद ओटीटी पर रिलीज करेंगे तो दिक्कत नहीं: आमिर खान

आमिर खान ने कहा कि उन्होंने ओटीटी की डील को ठुकरा दिया है। हालांकि आमिर खान बताते हैं, 'मैंने ओटीटी के सारे ऑफर्स ठुकरा दिए हैं। हालांकि मैंने उन्हें बोला था कि मेरी फिल्म आप 6 महीने बाद ओटीटी पर लगा दीजिए मुझे कोई दिक्कत नहीं। लेकिन अभी तक कोई डील नहीं हुई है और फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी। मैं भी पैसा कमाना चाहता हूं मेहनत से। लेकिन मुझे ओटीटी पर तुरंत फिल्म रिलीज करना गलत लगता है और अपराधबोध होता कि मैं गद्दारी कर रहा हूं थियेटर्स के साथ। मैं बिल्कुल प्रेक्टिकल नहीं हूं, लेकिन मुझे भरोसा है कि हमने जो मेहनत की है और पैसा लगाया है कि वो थियेटर से ही निकल जाएगा।'

ऑडियंस पर भी जताया भरोसा

आमिर खान ने बताया कि उन्हें अपनी ऑडियंस पर भरोसा है और हमेशा ही उनकी फिल्में सिनेमाघरों में लोग देखते आए हैं। आमिर बताते हैं, 'मेरी फिल्मों को ऑडियंस ने आज तक हमेशा थियेटर में देखा है। मुझे अभी भी भरोसा है कि ये फिल्म भी लोगों को थियेटर में ही पसंद आएगी।' आमिर खान ने अपनी फिल्म को टॉपिक ऑटिज्म पर भी बात की और बताया कि इस फिल्म से उन्हें फायदा मिलेगा। आमिर बताते हैं, 'मैं चाहता हूं कि लोग इस फिल्म के बाद अपने बच्चों को छुपाने की वजह गर्व करें और बताएं कि ये हमारा बच्चा है।' 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement