Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉबी देओल के बाद अब चमकी इस स्टार की किस्मत, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से मारी ऐसी छलांग, 954 से सीधे मिली 9वीं रैंक

बॉबी देओल के बाद अब चमकी इस स्टार की किस्मत, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से मारी ऐसी छलांग, 954 से सीधे मिली 9वीं रैंक

कमबैक का दौर चल पड़ा है। बॉबी देओल, सनी देओल और फरदीन खान के बाद इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। इस बार जिस एक्टर ने कमबैक किया है, ये कमाल का है और उसे पर्दे पर देखने के बाद लोगों को नॉस्टेलजिक फील हुआ है। कौन है ये एक्टर जानें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Sep 26, 2025 12:43 pm IST, Updated : Sep 26, 2025 12:43 pm IST
the bads of bollywood- India TV Hindi
Image Source : VIRAL BHAYANI द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की कास्ट।

90 के दशक में एक हैंडसम हंक ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस हैंडसम हीरो को लोगों ने लुक्स के चलके काफी पसंद किया, लेकिन फिल्मों में इन्हें विलेन के रोल मिले। कुछ फिल्मों में प्रभावी एक्टिंग करने के बाद एक्टर का करियर ढ़लान पर आ गया है। एक्टर सालों तक पर्दे से गायब रहा। लोगों को सिर्फ याद रहा तो पर्दे पर निभाया उनका आखिरी रोल, जिसमें वो ऋतिक रोशन के साथ नजर आया था, ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि रजत बेदी हैं, जिन्होंने 'कोई मिल गया' में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था। अब एक्टर ने सालों बाद कमबैक किया है। रजत बेदी हिंदी मनोरंजन जगत में वापसी कर चुके हैं और वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से उन्होंने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है। अब IMDb इंडिया की लोकप्रिय भारतीय सेलिब्रिटीज की सूची में नौवें स्थान पर हैं।

आर्यन खान का शानदार उछाल

इससे पहले रजत बेदी का स्थान 954वां था। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर IMDb इंडिया ने उनकी एक पोस्ट साझा की, जिसमें उनकी तस्वीर के साथ लिखा था, 'IMDb के लोकप्रिय भारतीय सेलिब्रिटी हमेशा प्रशंसकों द्वारा निर्धारित होते हैं।' कैप्शन में बताया गया कि रजत बेदी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में जाराज सक्सेना की भूमिका के लिए 954वें स्थान से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसी शो से निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत करने वाले आर्यन खान भी अपने पद में भारी उछाल लेकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले वे 87वें स्थान पर थे। IMDb इंडिया ने उनकी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम हो रही 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के निर्देशक के रूप में आर्यन खान 87वें स्थान से छठे स्थान पर आ गए हैं।'

यहां देखें पोस्ट

दोनों की दोस्ताना तस्वीर

इंस्टाग्राम पर रजत बेदी ने आर्यन खान के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे दोनों साथ पोज देते नजर आए। इस तस्वीर में रजत ने आर्यन के कंधे पर हाथ रखा हुआ था और वे एक-दूसरे के करीब थे। आर्यन ने काली टी-शर्ट और डेनिम पहना था, जबकि रजत सफेद टी-शर्ट और पैंट में थे। इस पोस्ट के कैप्शन में रजत ने लिखा, 'जब भगवान आपको कोई फरिश्ता भेजते हैं, तो वह ऐसा दिखता है।'

प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं

इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। एक प्रशंसक ने लिखा, 'आपका अभिनय सीरीज में बहुत पसंद आया, सर! क्या शानदार वापसी है! मैं आपके अगले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।' एक अन्य ने कहा, 'जब आप स्क्रीन पर आते थे, तो मुझे 'कोई मिल गया' की याद आ जाती थी। काश आपको और देखा जा सके। खुशी है कि आर्यन ने आपको फिर से पर्दे पर लाया। एक असली दोस्त।' एक और व्यक्ति ने रजत की आर्यन के प्रति प्रशंसा को देखकर अपनी खुशी जताई।

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के बारे में

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इस शो में राघव जुयाल, लक्ष्य, मनोज पाहवा, मोना सिंह, गौतमी कपूर, अन्या सिंह, और सहर बंबा जैसे कलाकार शामिल हैं। इसके साथ ही कई स्टार्स ने कैमियो भूमिका निभाई है। यह कहानी एक बाहरी व्यक्ति के जीवन पर आधारित है, जो बॉलीवुड की चमक-दमक और चुनौतियों से भरी दुनिया में कदम रखता है।

रजत बेदी का सफर

रजत बेदी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1998 में आई फिल्म 'दो हजार एक' से की थी। इसके बाद उन्होंने टेलीविजन की लोकप्रिय सीरीज जैसे 'हमराही', 'कसौटी जिंदगी की', और 'आहत' में काम किया। फिल्मों में उन्हें 'कोई मिल गया', 'रक्त', 'खामोश खौफ की रात', और 'रॉकी-द रेबेल' जैसी फिल्मों में भी देखा गया है।

ये भी पढ़ें: न शाहरुख खान, न आलिया भट्ट, 231 मिलियन डॉलर के साथ इस सेलिब्रिटी की है सबसे तगड़ी ब्रैंड वैल्यू, देखें पूरी लिस्ट

सिर्फ 2 साल की है सुपरस्टार की लाडली, लेकिन अभी से जीती है लग्जरी लाइफ, पास है खुद की वैनिटी वैन

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement