Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमृता प्रीतम के पार्टनर और मशहूर लिरिक्स राइट इमरोज का हुआ निधन

अमृता प्रीतम के पार्टनर और मशहूर लिरिक्स राइट इमरोज का हुआ निधन

अमृता प्रीतम के साथी, कलाकार-कवि इमरोज को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है। इमरोज का निधन हो गया। इमरोज, अमृता प्रीतम के साथ अपने रिश्ते को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते थे।

Reported By : Namrata Dubey Edited By : Himanshi Tiwari Published : Dec 23, 2023 07:03 pm IST, Updated : Dec 23, 2023 07:03 pm IST
amrita pritam partner imroz dies at 97- India TV Hindi
Image Source : X अमृता प्रीतम के पति इमरोज का हुआ निधन

अमृता प्रीतम के पार्टनर और मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज का 97 साल की उम्र में अपने मुंबई के घर में निधन हो गया। इमरोज कुछ समय से उम्र संबंधी परेशानियों से गुजर रहे थे। इमरोज को इंद्रजीत सिंह के नाम से भी जाना जाता था। इमरोज को एक महीने पहले भी उम्र संबंधी बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेखिका और कवयित्री अमृता प्रीतम के साथ अपने रिश्तों को लेकर इमरोज चर्चा में बने रहते थे। 

इमरोज का हुआ निधन

अमृता प्रीतम के पार्टनर इमरोज के निधन से उनके चाहने वालों को जबरदस्त झटका लगा है। इमरोज और अमृता प्रीतम की प्रेम कहानी तो सभी जानते हैं। हालांकि, दोनों ने कभी शादी नहीं की थी, लेकिन 40 साल तक एक-दूसरे के साथ ही रहते थे। बता दें कि 'वो यहीं है, घर पर ही है, कहीं नहीं गई।' इन अमर शब्दों से इंद्रजीत सिंह उर्फ इमरोज ने अमृता प्रीतम को उनकी मृत्यु के बाद भी अपनी यादों में जीवित रखा। वह कभी भी अमृता के बारे में यह नहीं बोलते थे कि वो अब नहीं है, लेकिन इस बात पर जोर देते थे कि वह अभी भी आसपास हैं।

अमृता प्रीतम और इमरोज का अमर प्रेम

अमृता को अपनी कविता संग्रह 'नगमानी' के कवर डिजाइन के लिए एक कलाकार की तलाश थी और इसी तलाश के दौरान उनकी चित्रकार इमरोज से मुलाकात हो गई थी। अमृता, इमरोज को प्यार से जीत कहती थीं। इमरोज ने अमृता के लिए 'अमृता के लिए नज्म जारी है' नाम की एक किताब भी लिखी थी, जिसे 2008 में पब्लिश किया गया था। वहीं अमृता ने भी इमरोज के लिए लिखा था, 'मैं तैनू फिर मिलांगी... कित्थे?'

इमरोज के बारे में

इमरोज ने जगजीत सिंह की 'बिरहा दा सुल्तान' और 'बीबी नूरन की',  'कुली रह विच' सहित कई प्रसिद्ध एलपी के कवर डिजाइन किए थे। साल 2005 में अमृता का निधन हो गया। अमृता की मौत के बाद इमरोज ने एक प्रेम कविता लिखी, 'उसने जिस्म छोड़ा है, साथ नहीं...'

ये भी पढ़ें:

शाहरुख खान ने 'जीरो' के बाद ब्रेक लेने पर बताई असली वजह, कहा- 'मैं थोड़ा सा अपने आप से...'

तृप्ति डिमरी ने रणबीर कपूर की ऑन स्क्रीन पत्नी को लेकर किया खुलासा, बताया एनिमल के सेट पर कैसे रहती थीं रश्मिका मंदाना

'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' ओटीटी पर हुई रिलीज, सस्पेंस थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement