Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शोहरत की चमक में भूल गए थे प्यार, आयुष्मान खुराना तोड़ना चाहते थे रिश्ता, अब 16वीं एनिवर्सरी पर झलकी खुशियां

शोहरत की चमक में भूल गए थे प्यार, आयुष्मान खुराना तोड़ना चाहते थे रिश्ता, अब 16वीं एनिवर्सरी पर झलकी खुशियां

Ayushmann Khurrana-Tahira Kashyap Filmy Love Story: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने शादी की 16वीं एनिवर्सरी पर फोटो शेयर की हैं। ताहिरा ने आयुष्मान के साथ उनके रिश्ते की उतार-चढ़ाव की भी बात की है। आयुष्मान की असल जिंदगी की लवस्टोरी भी काफी फिल्मी रही है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 02, 2024 12:03 IST, Updated : Nov 02, 2024 12:03 IST
Ayushmann Khurana- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने 2012 में डेब्यू फिल्म 'विक्की डोनर' से धूम मचा दी थी। पहली ही फिल्म ने आयुष्मान खुराना को स्टार बना दिया। इस फिल्म के बाद आयुष्मान ने अपने 12 साल के करियर में कई धमाकेदार फिल्में दी हैं। बीते रोज आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ 16वीं एनिवर्सरी मनाई है। एनिवर्सरी के मौके पर आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा पर खूब प्यार लुटाया है। लेकिन कभी ऐसा भी दौर था जब शोहरत की चमक में आयुष्मान का प्यार अंधा हो गया था और ताहिरा से पीछा छुड़ाना चाहते थे। लेकिन बाद में दोनों के प्यार ने झगड़ों की राह को खत्म किया और एक हो गए। आयुष्मान खुराना के स्ट्रगलिंग के दिनों में ताहिरा ने उनका साथ दिया। बाद में जब ताहिरा को कैंसर हुआ तो आयुष्मान खुराना भी उनके साथ खड़े रहे और मौत के मुंह से वापस निकाल लाए। 

शोहरत की चमक में खो गए थे आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना ने बीते रोज एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस पोस्ट में आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ शादी की तस्वीरों को शेयर किया। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए ताहिरा ने लिखा, 'ये काफी शानदार यात्रा रही है। गणेश पोट्रेट्स (जिस कंपनी ने शादी का फोटोशूट किया था) से लेकर लाल फूलों तक शानदार पोज, काफी लंबी जर्नी रही है। सालगिरह की मुबारकबाद।' इस पोस्ट में आयुष्मान और ताहिरा के बीच काफी प्यार दिखा। लेकिन एक दौर था जब आयुष्मान का ये प्यार शोहरत की चमक में फीका पड़ गया था। आयुष्मान ने खुद इसका खुलासा किया था। मेशेबल महफिल को दिए एक इंटरव्यू में आयुष्मान बताते हैं, 'मैं रोडीज जीतने के बाद पूरे चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा फेमस हो गया था। मुझे अटेंशन मिल रही थी और लड़कियां भी। इसी बात ने मेरा दिमाग खराब कर दिया था। इसके बाद मैंने ताहिरा से 6 महीने तक दूरी बनाए रखी। क्योंकि मैं जिंदगी जीना चाहता था। लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि ये सब मुझसे नहीं हो पाएगा और मैं वापस उसी के पास चला गया।' 

कैंसर से जंग जीत चुकी हैं ताहिरा कश्यप

आयुष्मान खुराना ने साल 2004 में टीवी शो रोडीज जीता था। इसी दौरान दोनों के रिश्ते में दरार आई थी। आयुष्मान और ताहिरा कॉलेज के दिनों के दोस्त रहे और दोस्ती प्यार में बदल गई। तमाम उतार-चढ़ाव के बाद आयुष्मान और ताहिरा ने 2008 में शादी कर ली थी। इसके बाद 2012 में बेटे को जन्म दिया। 2012 में ही आयुष्मान खुराना की फिल्म रिलीज हुई और स्टार बन गए। इस दौरान भी दोनों को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ी लेकिन आखिर में प्यार की जीत हुई। दोनों 2 बच्चों के पेरेंट्स भी हैं। ताहिरा को 2019 में अचानक कैंसर हो गया। इस दौरान आयुष्मान ने उनका साथ दिया और इलाज कराया। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement